‘दी लल्लनटॉप’ की स्पेशल सीरीज ‘रंगरूट’. इसमें हम बात करेंगे युवाओं से संबंधितसमस्याओं के बारे में. शिक्षा व्यवस्था के बारे में. सरकारी भर्ती के बारे में.सरकार की युवाओं के लिए लागू की गई योजनाओं के बारे में. आज से एपिसोड में बातकरेंगे, #Save_male_nurses के बारे में. 8 जून 2020. ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंडहोता है. #Save_male_nurses. पूरे दिन ये हैशटैग चला. इससे पहले भी कई बार येट्रेंड कर चुका है. तो आइए जानते हैं कि क्या है मेल नर्सेज का मामला? क्यों औरकिससे बचाने की गुहार मेल नर्स लगा रहे हैं? देखिए वीडियो.