अगस्त का महीना आधा बीत चुका है और CUET UG 2022 एग्जाम अभी पूरा नहीं हो पाया है.CUET के जरिए ही देश के सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स का एडमिशन होनाहै. लेकिन 15 जुलाई से शुरु हुआ CUET अभी चौथे फेज में है. लगातार तकनीकी दिक्कतोंकी वजह से परीक्षाएं स्थगित हो रही हैं. ऐसे में ये सवाल पूछा जाने लगा है किएग्जाम पूरा कब होगा? रिजल्ट कब आएंगे और नए सेशन की क्लासेज कब शुरू होंगी? देखिएवीडियो.