इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of Management) ने CAT 2022यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दियाहै. CAT के जरिए IIM के अलावा IIT दिल्ली, MDI गुरूग्राम, FMS दिल्ली समेत देश केकई सारे टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स (Top Management Institutes) में एडमिशन मिलताहै. CAT देने के बाद MBA (Master of Business Administration), PGDM (Post GraduateDiploma in Management) और डॉक्टरल प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. CAT एग्जामके लिये रजिस्ट्रेशन (CAT 2022 Resgistration date) 3 अगस्त 2022 से शुरू हो रहेहैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2022 है. एग्जाम के लिये एडमिटकार्ड 27 अक्टूबर 2022 से 27 नवंबर 2022 के बीच डाउनलोड किये जा सकेंगे. CAT एग्जामकी डेट 27 नवंबर 2022 है. इस एग्जाम का रिजल्ट जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह तक आएगा.देखिए वीडियो.