पश्चिम बंगाल: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में एक साथ फेल हो गईं 51 छात्राएं, जमकर किया हंगामा
बंगाल में बोर्ड परिक्षा में 51 छात्राएं फैल हो गई थी. इससे नाराज छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर खूब हंगामा किया.

10 जून 2022. पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी बोर्ड ने 10 जून को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए. रिजल्ट आने के बाद जहां स्कूलों में जश्न टाइप माहौल रहता है वहीं हुगली जिले के एक स्कूल में हंगामा हो गया. स्कूल से लेकर सड़क तक जुलूस निकल गया. दरअसल बोर्ड परीक्षा में एक साथ 51 लड़कियां फेल हो गईं. इससे नाराज छात्राओं और उनके अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. छात्राओं ने स्कूल का गेट तोड़ दिया और परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की. साथ ही स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
लड़कियों का दावा, अच्छे से लिखा था पेपर फिर भी फेलछात्राओं ने आजतक से बात करते हुए कहा,
परीक्षा का पेपर अच्छी तरह से लिखा था. इसके बावजूद भी फेल कर दिया गया. अगर हम फिर से परीक्षा देंगे तो हमारी जिंदगी का एक साल बर्बाद हो जाएगा.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस, स्कूल संचालन कमेटी के चेयरमैन और स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे. सभी ने मिलकर छात्राओं को समझाया. प्रदर्शन खत्म करने का आग्रह किया. लेकिन छात्राएं नहीं मानी और उन्होंने जीटी रोड पर जाकर फिर से प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्राओं ने हायर सेकेंडरी बोर्ड और स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस और छात्राओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई. प्रदर्शन के दौरान लगातार छात्राएं लगातार परीक्षा में पास करने की मांग करती रहीं. स्कूल संचालन समिति की तरफ से छात्राओं को आश्वासन दिया गया है कि मामले की छानबीन की जाएगी और बोर्ड से भी बातचीत की जाएगी.
7 लाख स्टूडेंट्स हुए परीक्षा में शामिलबता दें कि, लगभग 7 लाख स्टूडेंट्स इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. एग्जाम 02 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे. बोर्ड ने कोरोना सावधानियों के साथ ऑफलाइन एग्जाम आयोजित किए थे.
SSC GD 2018 : नागपुर से पैदल निकले अभ्यर्थी क्या मांग कर रहे हैं ?