पत्रकार या न्यूज़ एंकर बनना है? IIMC में पढ़ने का आया शानदार मौका!
IIMC यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन ने पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स के आवेदन के लिए पूरा मामला बता दिया, पढ़ लो

30 मई 2022. IIMC यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन ने पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स यानी ग्रैजुएशन के बाद एक साल का डिप्लोमा कोर्स. ये कोर्स IIMC के 2022-23 बैच के लिए हैं. IIMC पांच तरह के डिप्लोमा कोर्स कराता है-
# PG डिप्लोमा इन English Journalism
# PG डिप्लोमा इन हिन्दी Journalism
# PG डिप्लोमा इन Advertising and Public Relations
# PG डिप्लोमा इन Radio and TV Journalism
# PG डिप्लोमा इन Digital Media
इन कोर्स में इनरोल करने के लिए क्या करना होगा?अंग्रेजी पत्रकारिता में PG डिप्लोमा
इस कोर्स मे दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट का ग्रैजुएट होना जरूरी है. ग्रैजुएशन किसी भी फील्ड में हो सकता है. इसके अलावा इस साल से CUET को भी क्वालिफाई करना होगा. CUET के बिना दाखिला नहीं हो सकेगा. साल 2021 के प्रस्पेक्टस के अनुसार इंटरव्यू और जीडी को खत्म कर दिया गया था. हालांकि इस साल का प्रस्पेक्टस अभी आना बाकी है. इस कोर्स के लिए उम्र सीमा अधिकतम 30 वर्ष है. वहीं पिछले साल के प्रस्पेक्टस के अनुसार कोर्स की कुल फीस 87 हज़ार रुपये है. इंग्लिश जर्नलिज़म कोर्स करने के बाद इंग्लिश न्यूज मीडिया में करियर बनाया जा सकता है.
हिन्दी पत्रकारिता में PG डिप्लोमाइस कोर्स मे दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट का ग्रैजुएट होना जरूरी है. ग्रैजुएशन किसी भी फील्ड में हो सकता है. इसके अलावा इस साल से CUET को भी क्वालिफाई करना होगा. CUET के बिना दाखिला नहीं हो सकेगा. अर्हता, आयुसीमा और फीस अब अंग्रेजी वाले की तरह. हिंदी जर्नलिजम कोर्स करने के बाद हिंदी न्यूज मीडिया में करियर बनाया जा सकता है. लेखन, एंकरिंग जैसे हर क्षेत्र में काम कर सकते हैं.
Advertising and Public Relations में PG डिप्लोमाइस कोर्स मे दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट का ग्रैजुएट होना जरूरी है. ग्रैजुएशन किसी भी फील्ड में हो सकता है. इसके अलावा इस साल से CUET को भी क्वालिफाई करना होगा. CUET के बिना दाखिला नहीं हो सकेगा. आयुसीमा और अर्हता सब वही. फीस 1 लाख 23 हजार रुपये है.
Advertising and Public Relations में कोर्स करके उम्मीदवार जनसंपर्क बनाए रखने के लिए विभिन्न तरीके सीखते हैं और प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित करने, सम्मेलन आयोजित करने और अभियानों के निर्माण में एक्सपर्ट होते हैं. इसके अलावा, लोग सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के लिए काम कर सकते हैं.
Radio and TV Journalism में PG डिप्लोमाइस कोर्स मे दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट का ग्रैजुएट होना जरूरी है. ग्रैजुएशन किसी भी फील्ड में हो सकता है. इसके अलावा इस साल से CUET को भी क्वालिफाई करना होगा. CUET के बिना दाखिला नहीं हो सकेगा. अर्हता आयुसीमा सब वही. कोर्स की कुल फीस 1 लाख 60 हज़ार रुपये है. Radio and TV Journalism में डिग्री करके उम्मीदवार RJ बन सकते हैं, एंकरिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा न्यूज प्रोडक्शन में भी काम कर सकते हैं.
Digital Media में PG डिप्लोमाये कोर्स इस साल पहली बार लाया गया है. इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है कि क्या योग्यता चाहिए और क्या फीस स्ट्रकचर है. आगे प्रोसपेक्टस अपडेट आने पर हम इसके बारे में और जान पाएंगे.
IIMC के कोर्सेज के बारे में और जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें.