The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Education
  • UPSC Civil Services 2021 topper shruti sharma mother reaction

UPSC Result: श्रुति शर्मा के टॉपर बनने की खबर सुनते ही मां के हाथ कांपने लगे थे

UPSC CSE 2021 में रैंक वन हासिल करने वाली श्रुति शर्मा की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है.

Advertisement
श्रुति शर्मा. (तस्वीर- ट्विटर)
श्रुति शर्मा. (तस्वीर- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
31 मई 2022 (Updated: 2 जून 2022, 11:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

UPSC CSE 2021 में रैंक वन हासिल करने वाली श्रुति शर्मा की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है. उनके परिवार की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. हालांकि खुद श्रुति ने माना है कि उन्होंने इस एग्जाम में टॉप करने की कल्पना भी नहीं की थी. लेकिन श्रुति ने टॉप किया और अब इस पर परिवार के रिएक्शन की खबरें सामने आ रही हैं..

क्या बोलीं श्रुति?

UPSC CSE 2021 को लेकर श्रुति शर्मा क्या सोच रही थीं और जब परिणाम आया तो उनकी प्रतिक्रिया क्या थी, इस पर बात करते हुए उन्होंने आजतक को बताया,

मैंने जब अपना नाम टॉप में देखा तो विश्वास ही नहीं हुआ. मैंने दो-तीन बार कन्फर्म किया की क्या ये सच में सही है. इसके बाद ही मैंने अपने पेरेंट्स को इसके बारे में बताया. सबसे पहले मां और नानी को ही बताया और उनकी खुशी देखकर अच्छा लगा.

श्रुति आगे कहती हैं,

इस परीक्षा के लिए गाइड करने वालों की लिस्ट में बहुत लोगों का नाम है. सबसे बड़ा रोल पेरेंट्स का है. उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. दोस्तों और टीचर्स ने भी हमेशा गाइड किया है.

श्रुति ने अपनी सफलता के पीछे हर उस संस्थान के रोल और सपोर्ट का शुक्रिया अदा किया है जहां से वो पढ़ी हैं. उन्होंने अपना ग्रैजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से किया है. श्रुति ने यहां से इतिहास की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए JNU में मॉडर्न हिस्ट्री के कोर्स में एनरोल किया था, लेकिन पूरा कोर्स नहीं किया और UPSC की तैयारी करने के लिए जामिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) में एडमिशन ले लिया.

मां के हाथ कांप रहे थे

श्रुति ने बताया कि जब उन्होंने परीक्षा में टॉप करने की बात परिवार को बताई तो खुशी में उनकी मां उछल पड़ीं. उनके हाथ कांपने लगे. आजतक को दिए इंटरव्यू में श्रुति की मां ने बताया,

 मैं खुद बहुत इमोशनल थी और मैंने अपनी मां (यानी श्रुति की नानी) को गले से लगा लिया. फिर इस खबर को वेरिफाई करने के लिए टीवी चलाने की कोशिश की पर मेरे हाथ कांप रहे थे.

श्रुति के टॉप करने की खबर से उनकी नानी भी खुशी से भरी हुई हैं. उन्होंने आजतक को बताया,

मैं अपनी बेटी (यानी श्रुति की मां) को भी IAS बनाना चाहती थी. पर गांव में होने के कारण उसे तैयारी नहीं करा पाई. मेरी बेटी भी स्कूल टॉपर थी और अब नातिन को IAS बनते देख के बहुत खुशी हो रही है.

श्रुति को देश के सबसे कठिन और प्रतिष्ठित एग्जाम में टॉप करता देख उनके परिवार और सहयोगियों की खुशी का ठिकाना नही है. श्रुति के घर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है. 

वीडियो- UPSC में दूसरी रैंक लाने वाली जागृती अवस्थी ने IAS कोचिंग पर बहुत बड़ी बात बोल दी

Advertisement