The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Education
  • UPPSC PCS 2021 Result Failed thrice in UPSC secured 5th rank in PSC

तीन बार UPSC में नहीं मिली सफलता, चंद्रकांत पहले प्रयास में UPPSC में 5वीं रैंक ले आए

तीन बार UPSC के इंटरव्यू तक पहुंचे थे चंद्रकांत बगोरिया.

Advertisement
UPPSC PCS 2021 results declared
चंद्रकांत बगोरिया. (फोटो- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
20 अक्तूबर 2022 (Updated: 20 अक्तूबर 2022, 06:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने पीसीएस 2021 (PCS 2021) परीक्षा का रिजल्ट (PCS Result) जारी कर दिया है. परीक्षा में प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल सिंह ने टॉप किया है. PCS 2021 में कुल 29 सर्विस के 678 पदों के लिए हुई परीक्षा में कुल 627 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया है. उधम सिंह नगर के चंद्रकांत बगोरिया ने परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की है.

पहले प्रयास में 5वीं रैंक

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले चंद्रकांत बगोरिया ने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की PCS 2021 परीक्षा में पहले प्रयास में 5वीं रैंक हासिल की. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रकांत ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तैयारी शुरू की थी. चंद्रकांत UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में तीन बार इंटरव्यू तक भी पहुंचे, लेकिन उनका फाइनल सेलेक्शन नहीं हो पाया. 

इसके बाद उन्होंने UPSC  के साथ ही UPPSC की PCS परीक्षा देने का भी सोचा. चंद्रकांत ने पहले ही प्रयास में PCS  की परीक्षा क्वालीफाई कर ली. चंद्रकांत के पिता राजेंद्र बगोरिया उत्तराखंड के अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं. चंद्रकांत की माता भुवनेश्वरी ने उन्हें हमेशा से सिविल सर्विस में जाने के लिए प्रेरित किया और उनका हौसला बढ़ाया. वहीं उनके छोटे भाई हाल ही में उत्तराखंड में BDO बने हैं और बहन ममता ने MTech किया हुआ है.  

UPPSC PCS 2021 परीक्षा

यूपी पीसीएस 2021 भर्ती परीक्षा के लिए तकरीबन सात लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. लेकिन प्री-परीक्षा में साढ़े तीन लाख के करीब कैंडिडेट्स ही शामिल हुए थे. प्री-परीक्षा में 5957 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया था. वहीं मेंस परीक्षा के बाद कमीशन ने मुख्य परीक्षा में 1285 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया था और इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू 21 जुलाई से 5 अगस्त 2022 के बीच और सितंबर 2022 में आयोजित किए गए थे जिसमें 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे.

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर

Advertisement