RRB NTPC पर अभ्यर्थियों की मांग मानने के बाद रेलवे ने ग्रुप डी की परीक्षा पर क्या कहा?
जनवरी में RRB NTPC और ग्रुप डी की भर्ती को लेकर खूब बवाल हुआ था.
Advertisement

जनवरी 2022 में RRB NTPC रिजल्ट में बदलाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कई जगह रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था. (फोटो- PTI)
फरवरी 2019 में रेलवे ने दो वैकेंसी निकाली. RRB NTPC और ग्रुप डी के लिए. पहले बात NTPC की.
1. RRB NTPCRailway RRB NTPC & Group D Exam New Notice#SarkariResult
— Sarkari Result - SarkariResult.Com (@sarkari_result) March 10, 2022
#Railway
Click to Check it Out : https://t.co/ZJABHJ8sbZ
pic.twitter.com/a61StASLiv
रेलवे ने फरवरी 2019 में ‘नौकरियां ही नौकरियां’ वाला विज्ञापन निकाला. NTPC यानी नॉन पॉपुलर टेक्निकल कैटेगरी में 35208 पोस्ट की वैकेंसी. इसके जरिए रेलवे में क्लर्क, टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, कमर्शियल क्लर्क सह टाइपिस्ट जैसे पदों पर भर्ती होती है. इस परीक्षा में तीन स्टेज थे. पहले दो स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होते हैं. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हें CBT-1 और CBT-2 कहते हैं. तीसरे स्टेज में इंटरव्यू होता है. यहां ये जानना भी जरूरी है कि NTPC में अलग-अलग लेवल के पदों के लिए एक साथ आवेदन लिया जाता है. इन्हें पे ग्रेड के आधार पर लेवल 2, 3, 4, 5, 6 में बांटा गया है. इसमें कुछ पद ग्रेजुएशन लेवल और कुछ पद 12वीं (10+2) लेवल के होते हैं.
NTPC के लिए आवेदन करने वालों की संख्या लगभग 1 करोड़ 26 लाख थी. जून और सितंबर 2019 के बीच CBT-1 की परीक्षा आयोजित होनी थी. लेकिन नहीं हुई. 2019 बीता, 2020 भी बीत गया. परीक्षा पूरी हुई अगस्त 2021 में जाकर. वो भी दर्जनों राउंड के विरोध प्रदर्शन के बाद. परीक्षा के बाद CBT-1 का रिजल्ट आया 15 जनवरी 2022 को. जिसके बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने हल्ला बोल दिया.
अभ्यर्थियों का आरोप था कि RRB ने नोटिफिकेशन में बताए गए कुल पदों पर 20 गुना अभ्यर्थियों को CBT-1 में सेलेक्ट करने की बात कही थी. लेकिन रिजल्ट जारी किया तो ऐसा न करके एक अभ्यर्थी के रोल नंबर को ही कई बार सेलेक्ट कर लिया. अभ्यर्थियों का कहना था कि रेलवे ने रिक्त पदों का 20 गुना (यानी लगभग 7 लाख) अभ्यर्थियों को लेने के बजाय 20 गुना रोल नंबरों को CBT 2 के लिए क्वलिफाई कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद ये सामने आया कि जो उम्मीदवार क्वालिफाइड हैं, उनमें से कई के रोल नंबर एक से ज्यादा बार काउंट किए गए हैं.Both the railways and the government are bent on ruining the lives of the youth They have sold everything and fallen asleep #RRBNTPC
— Kumar Nitish (@im_nkumar) January 18, 2022
#RailwayMinister_HelpUs
#RRBNTPC_1student_1result
@abhinaymaths
pic.twitter.com/M11GlfrFNH
2. ग्रुप डी 23 फरवरी 2019 को RRB एक नोटिफिकेशन जारी करता है, जिसमें ग्रुड डी के लिए कुल एक लाख 3,769 वैकेंसी निकाली जाती हैं. ग्रुप डी में असिस्टेंट (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, प्वाइंट्समैन, ट्रैक मेन्टेनर जैसे पद थे. अलग-अलग रेलवे जोन में पोस्ट्स की संख्या अलग-अलग थी. नोटिफिकेशन के मुताबिक एक ही परीक्षा ली जानी थी, जो पास होंगे उनका फिज़िकल टेस्ट होना था. फिज़िकल टेस्ट पास करने वालों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और उसके बाद नौकरी दी जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2019 में पूरी हो जाएगी. अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा और तैयारी शुरू की. करीब तीन साल बीत गए लेकिन अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म ही नहीं हुआ.

24 जनवरी का नोटिफिकेशन, जिसमें कहा गया कि ग्रुप डी भर्ती में दो स्टेज होंगे.
दिसंबर 2021 में नोटिस जारी कर बताया गया कि ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी से होगी. लेकिन इससे एक महीने पहले 24 जनवरी को एक और नोटिफिकेशन आया जिसने अभ्यर्थियों की नींद उड़ा दी. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एक नहीं दो परीक्षाएं होंगी. पहली परीक्षा CBT 1 (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के बाद CBT 2 होगा. जो CBT 1 में पास होंगे वो CBT 2 दे पाएंगे. उसके बाद जो CBT 2 में पास होंगे वो फिज़िकल टेस्ट दे पाएंगे. और जो फिज़िकल टेस्ट में पास होंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. यही बना अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की जड़. NTPC के रिजल्ट के खिलाफ पहले ही सड़क पर उतरे अभ्यर्थी ग्रुप डी में एक और स्टेज जुड़ने की खबर पर उग्र हो गए थे.

RRB NTPC की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी. (फोटो: पीटीआई)
अब क्या कहा है RRB ने? जनवरी 2022 में छात्रों के प्रदर्शन के बाद रेल मंत्रालय ने 5 सदस्यों वाली एक कमेटी बनाई. छात्रों की मांग पर विचार करने के लिए. 5 सदस्यों की इस कमेटी के चेयरमैन रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर दीपक पीटर थे. RRB की ओर से 16 फरवरी 2022 तक अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए कहा गया था. कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के लिए 4 मार्च 2022 तक का समय दिया गया था. 10 मार्च को RRB ने NTPC और ग्रुप डी की परीक्षा पर एक नोटिस जारी किया.
क्या है इस नोटिस में?
# NTPC में CBT-2 यानी दूसरे स्टेज के कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए पे लेवल के अनुसार 20 गुना यूनीक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
# जो अभ्यर्थी पहले क्वलिफाई घोषित हुए थे वो क्वलिफाइड रहेंगे.
# नए शॉर्टलिस्ट होने वाले अतिरिक्त अभ्यर्थियों की लिस्ट हरेक पे लेवल पर जारी की जाएगी.
# हरेक पे लेवल के लिए प्रत्येक RRB अलग-अलग CBT-2 का आयोजन करेगी. प्रत्येक RRB एक ही शिफ्ट में CBT-2 कराएगी ताकि नॉर्मलाइजेशन की जरूरत ना पड़े. अगर कहीं ऐसा संभव नहीं हो पाता है, और एक से अधिक शिफ्ट में परीक्षा होती है, तो परसेंटाइल बेस्ड नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा.
# ग्रुप डी की भर्ती, सिंगल स्टेज परीक्षा के जरिए होगी. कोई दूसरा स्टेज या CBT नहीं होगा. परीक्षा जुलाई 2022 में संभावित है.
# NTPC का रिवाइज्ड रिजल्ट अप्रैल 2022 के पहले हफ्ते में आ जाएगा.
# मई 2022 में पे लेवल 6 के लिए CBT-2 आयोजित की जाएगी. उचित गैप के साथ ही अलग-अलग पे लेवल के लिए CBT-2 आयोजित की जाएगी.