आर्ट्स की पढ़ाई के लिए ये हैं देश के टॉप कॉलेज
हर साल की तरह इस साल भी इंडिया टुडे-MDRA ने देश के बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट तैयार की है.

दाखिले की प्रक्रिया में जिस बदलाव का लंबे समय से इंतजार था वो इस साल आ गया. मई 2022 में केंद्र सरकार ने CUET यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की घोषणा की. CUET से एक ऐसे सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई जिसके जरिए देश की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जा सकेगा. यानी कि अब स्टूडेंट्स को हर यूनिवर्सिटी/कॉलेज का एंट्रेंस नहीं देना पड़ेगा. एक ही एग्जाम से देश की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका मिल सकता है. लेकिन ऐसे में एक सवाल भी स्टूडेंट्स के मन में आता है कि इतने सारे विकल्पों के बीच किस कॉलेज में एडमिशन लिया जाए?
आपकी इस उलझन को दूर करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी इंडिया टुडे-MDRA लेकर आया है भारत के बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट. अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम में करियर बनाना चाहते हैं तो ये लिस्ट आपके काफी काम की हो सकती है. इंडिया टुडे-MDRA के सर्वे के हिसाब से साल 2022 में आर्ट्स के लिए बेस्ट कॉलेज ये हैं-
- हिंदू कॉलेज, दिल्ली

2. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली

3. मिरांडा हाउस, दिल्ली

4. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली

5. हंसराज कॉलेज, दिल्ली

6. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई

7. किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली

8. लोयोला कॉलेज, चेन्नई

9. स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज एंड स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, क्राइस्ट डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू

10. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली

ये थी इंडिया टुडे-MDRA के हिसाब से देश के टॉप-10 आर्ट्स कॉलेज की लिस्ट. इस लिस्ट को तैयार करते समय इंडिया टुडे-MDRA ने संस्थानों को इनटेक क्वालिटी, गवर्नेंस, एकेडमिक और रिसर्च क्वालिटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट जैसे कई पैरामीटर्स पर परखा गया है. सर्वे की पूरी लिस्ट के लिए आप इंडिया टुडे मैग़जीन डाउनलोड कर सकते हैं. मैगजीन डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.