The Lallantop
Advertisement

IIT जोधपुर का ने कौन सा नया MTech-Phd डुअल डिग्री प्रोग्राम लॉन्च किया है?

MTech प्रोग्राम स्टूडेंट्स को नये जमाने के IoT सिस्टम डिजाइन करने में ट्रेन करेगा.

Advertisement
IIT Jodhpur
Phd-MTech डुअल डिग्री कोर्स में आखरी के 2 साल रिसर्च के लिये होंगे (फोटो- )
10 अगस्त 2022 (Updated: 10 अगस्त 2022, 20:28 IST)
Updated: 10 अगस्त 2022 20:28 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IIT जोधपुर. देश में BTech की पढ़ाई के लिये टॉप कॉलेज में से एक. IIT जोधपुर ने हाल ही में MTech और Phd डुअल डिग्री के नये प्रोग्राम लांच किया है. ये प्रोग्राम सेंसर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स(Sensor and IOT) की फील्ड में होगा. इंस्टिट्यूट की वेबसाइट के अनुसार ये प्रोग्राम स्किल्ड ग्रेजुएट्स तैयार करेगा जिन्हें सेंसर और IOT की समझ होगी.  

Sensor and IOT प्रोग्राम क्या है?

सेंसर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स(Sensor and IOT,sIoT) में MTech प्रोग्राम स्टूडेंट्स को नये जमाने के सिस्टम डिजाइन करने में ट्रेन करेगा. यहां सेंसर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का मतलब क्या है, ये समझते हैं. उदाहरण के तौर पर जब हम ऑफिस से अपने घर पहुचते हैं और घर में घुसते ही एक कमांड पे सारी लाइट ऑन हो जाती हैं. जब आप कमरे में घुसते हैं तो एसी और टीवी भी चलने लगता है. इसके बाद जब आप फ्रेश होने के लिये वॉशरूम में जाते हैं तो गीजर में पानी आपके मुताबिक गर्म या थंडा मिलता है. इस पूरे प्रोसेस को sIoT कहा जाता है.

 ये प्रोग्राम ग्रेजुएट्स को स्मार्ट एग्रीकल्चर, ट्रांस्पोरटेशन, हेल्थकेयर, स्मार्ट वियरेबल जैसे डोमेन के लिये तैयार करेगा. वहीं MTech-Phd डुअल डिग्री प्रोग्राम का पहले दो साल का कोर्स MTech प्रोग्राम की तरह ही होगा. हालांकि, डुअल डिग्री प्रोग्राम नये तरह से डिजाइन किया गया है. प्रोग्राम BTech और MSc करने वाले स्टूडेंट्स को sIoT में Phd करने के लिये बढ़ावा देने के लिये डियाइन किया है.

ये प्रोग्राम स्टूडेंट्स की थ्योरिटिकल लर्निंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रैक्टिकल समझ भी बढ़ायेगा. इसमें थ्योरी और लैब कोर्सेज दोनों ही कराये जायेंगे. प्रोग्राम में लाइव प्रोजेक्ट्स और एक्सपेरिमेंट भी शामिल होंगे. Phd-MTech डुअल डिग्री कोर्स में आखिरी के 2 साल रिसर्च के लिये होंगे.  

ये प्रोग्राम स्टूडेंट्स से मल्टीडिसिप्लेनरी अप्रोच की डिमांड करता है. प्रोग्राम में स्टूडेंट्स IoT सिस्टम के डिजाइन, डेवलपमेंट और इमप्लिमेंटेशन के बारे में सीखते हैं. इसके अलावा प्रोग्राम ये डिमांड करता है की स्टूडेंट्स हाई क्वालिटी एकेडमिक रिसर्च और इंडस्ट्रियल रिसर्च में स्किल्ड हों.

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement