The Lallantop
Advertisement

क्या है CUET, कैसे होगा एडमिशन? जानें सब कुछ

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2022 की डेट आ गई है. इस परीक्षा के जरिए देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन का अवसर मिलेगा.

Advertisement
Symbolic Images
सांकेतिक तस्वीर
pic
फातमा ज़ेहरा
29 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 03:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2022 की डेट आ गई है. इस परीक्षा के जरिए देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन का अवसर मिलेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जुलाई-अगस्त में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगी. पहली बार आयोजित हो रही ये प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित होगी. केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए UGC ने इस साल से CUET की शुरुआत की है.

क्या है CUET?

ये एक तरह का कॉमन टेस्ट होता है. इस टेस्ट में हासिल किए मार्क्स  के बेसिस पर स्टूडेंट देश की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंगे. इसमें 12वीं क्लास के मार्क्स को वेटेज नहीं दिया जाएगा और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस टेस्ट को करवाएगी. इससे एक और चीज ये होगी कि अब छात्रों को अलग-अलग सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए टेस्ट नहीं देना होगा. ये टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड होगा. मतलब कि स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर जाकर कंप्यूटर पर ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. इसके सारे प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे. गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.

मनपसंद कॉलेज में ले सकेंगे एडमिशन

12वीं पास करने के बाद बच्चों को एक टेंशन होती थी. कई दफा तो 95% नंबर हासिल करने के बाद भी वे अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले पाते थे. कई बार कट-ऑफ इसकी वजह होती थी. लेकिन अब ऐसे बच्चों के लिए UGC ने नई व्यवस्था लागू की है. इसके हिसाब से 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के आधार पर एडमिशन नहीं किया जाएगा. इसका मतलब है कि अब से दिल्ली विश्वविद्यालय की कट-ऑफ का कोई रोल नहीं रहेगा.

कैसा होगा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न?

टेस्ट का सिलेबस NCERT के 12वीं क्लास के सिलेबस से मिलता जुलता होगा. CUET की परीक्षा 13 भाषाओं में होगी. छात्र अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी भाषा चुन सकते हैं. जिन 13 भाषाओं में परीक्षा दी जा सकती है, वे हैं- हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू. इन सभी भाषाओं में छात्र परीक्षा दे सकते हैं. 

CUET 2022 आने के बाद कई बच्चों के मन में एग्जान पैटर्न को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ये पेपर दो सेटों में होगा. पहले में छात्रों की उन मुख्य विषयों में समझ का आकलन किया जाएगा, जिनकी पढ़ाई वे कॉलेज में करना चाहते हैं. अभ्यर्थी को 50 में से 40 प्रश्न हल करने होंगे. इसके लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा. वहीं सेक्शन B सामान्य परीक्षा है. इसमें छात्रों को 75 में से 60 सवाल हल करने होंगे. इसके लिए 1 घंटे का वक्त दिया जाएगा. इसमें करंट अफेयर जैसे सवाल पूछे जाएंगे.

कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी आती है?

CUET के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय आते हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में भी अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा.

Advertisement