The Lallantop
Advertisement

DU में इस जगह बिना CUET भी मिल जाएगा एडमिशन, पढ़ाई के लिए बढ़िया कोर्स भी हैं

BCom से लेकर MBA और BA(Hons) जैसे कोर्स पढ़ने को मिलेंगे.

Advertisement
DU starts admission for UG and PG courses in SOL
सांकेतिक फोटो.
pic
प्रशांत सिंह
6 अक्तूबर 2022 (Updated: 6 अक्तूबर 2022, 12:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में एडमिशन शुरू हो गए हैं. अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन (UG/PG Admissions) के लिए स्टूडेंट्स डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में अप्लाई कर सकते हैं. एडमिशन के लिए आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, SOL में अंडर-ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिये CUET का स्कोर नहीं चाहिए होगा. यानी जिन स्टूडेंट्स ने CUET UG एग्जाम नहीं दिया है, वो भी एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अंडर-ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं क्लास के रिजल्ट इस्तेमाल किया जाएगा.  

दिल्ली यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, डिस्टेंस-लर्निंग प्रोग्राम्स के लिये देश में जाना-माना संस्थान है. SOL कई तरह के कोर्स ऑफर करता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 एकेडमिक वर्ष में लगभग 5 लाख लोगों ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में अप्लाई किया था.

इस साल यूनिवर्सिटी ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एंड कॉन्टिनूइंग एजुकेशन, फैकल्टी ऑफ ओपन लर्निंग और ओपन लर्निंग डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की है. 2022-23 एकेडमिक वर्ष के लिए अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट एडमिशन डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एंड कॉन्टिनूइंग एजुकेशन के तहत ही किए जाएंगे.

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स और मैनेजमेंट के कोर्स ऑफर किए जाएंगे. ये कोर्स अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट, दोनों लेवल पर किए जा सकेंगे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने SOL में लॉन्च किए नए कोर्स

सोमवार, 3 अक्टूबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में छह नए कोर्स लॉन्च किए थे. इन कोर्स को इंडस्ट्री में नौकरियां पाने के लक्ष्य से लॉन्च किया गया है, यानी ये कोर्स जॉब ओरिएंटेड कोर्स होंगे. ये कोर्स हैं-

# मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
# बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस  (BBA)
#  बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
# बैचलर ऑफ आर्ट्स, इकोनॉमिक्स (Hons)
# बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेस
# मास्टर्स ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेस

यूनिवर्सिटी के मुताबिक, इस साल से अंडर-ग्रेजुएट डिग्री तीन या चार साल की होगी. इसमें मल्टिपल एग्जिट ऑप्शन भी होंगे, यानी स्टूडेंट्स डिग्री को बीच में छोड़कर डिप्लोमा या सर्टिफिकेट ले सकते हैं.  

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम ये हैं-

# बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस  (BBA)
# बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
# बैचलर ऑफ आर्ट्स (इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस) (Hons)
# बैचलर ऑफ कॉमर्स ( Hons)
# बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेस

वहीं पोस्ट-ग्रेजुएशन में स्टूडेंट्स के पास इन कोर्सेस के विकल्प हैं-

# मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
# मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेस
# मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी)
# मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिस्ट्री)
# मास्टर ऑफ आर्ट्स (पॉलिटिकल साइंस)
# मास्टर ऑफ आर्ट्स (संस्कृत)
# मास्टर ऑफ कॉमर्स (Mcom)

वीडियो- किस हाल में PSC की तैयारी करते हैं छात्र?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement