The Lallantop
Advertisement

1.70 लाख से ज्यादा पदों पर निकली शिक्षक भर्ती, योग्यता, एप्लिकेशन प्रोसेस सब जानें

भर्ती के लिए किस पोस्ट में कितनी वैकेंसी हैं, सब जानें.

Advertisement
Bihar Teacher Recruitment 2023
बिहार में शिक्षक भर्ती निकली. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
31 मई 2023 (Updated: 31 मई 2023, 05:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बिहार में बंपर वैकेंसी निकाली गई हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 1 लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. भर्ती के लिए किस पोस्ट में कितनी वैकेंसी हैं, क्या है एलिजिबिलिटी और कैसे अप्लाई करना है, सब जानते हैं.

किस पोस्ट के लिए कितनी वैकेंसी?

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा लिए कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इनमें से प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) के लिए कुल 79 हजार 943 पद निकले हैं. वहीं माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9 से 10) के 32 हजार 916 और उच्च माध्यमिक शिक्षक के कुल 57 हजार 602 पद निकाले गए हैं. हालांकि, नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों की संख्या प्रोविजनल है. यानी इसे घटाया या बढ़ाया जा सकता है.

BPSC नोटिफिकेशन
क्या है एलिजिबिलिटी?

शिक्षक भर्ती के लिए हर पोस्ट की एलिजिबिलिटी अलग-अलग है. प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए एलिजिबिलिटी इस प्रकार है-

- 50 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन पास किया हो और बीएड की डिग्री हो, या
- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास किया है और साथ में एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा हो, या
- 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की हो. साथ ही एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा किया हो, या
- 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की हो, साथ ही 4 साल की BLEd डिग्री हो, या
- 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री पास की है. इसके साथ ही 3 साल की BEd या MEd डिग्री की है.

इन सब के अलावा उम्मीदवार को CTET का पहला पेपर या BTET का पहला पेपर भी क्वालिफाई करना होगा.

माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए एलिजिबिलिटी इस प्रकार है-

-  संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों से ग्रेजुएशन या मास्टर्स की डिग्री पास की हो. इसके साथ ही BEd की डिग्री भी हो, या
-  संबंधित विषय में 45 प्रतिशत अंकों से ग्रेजुएशन या मास्टर्स की डिग्री पास की हो (2002 के नियम के अनुसार). साथ ही BEd की डिग्री हासिल की हो, या
-  BAEd या BScEd में चार साल की डिग्री हासिल की हो.

इन सब के अलावा उम्मीदवारों को STET का पहला पेपर भी क्वालिफाई करना होगा.

उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए एलिजिबिलिटी इस प्रकार है-

- संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों से मास्टर्स की डिग्री पास की हो. इसके साथ ही BEd की डिग्री भी हो, या
- संबंधित विषय में 45 प्रतिशत अंकों से मास्टर्स की डिग्री पास की हो (2002 के नियम के अनुसार). साथ ही BEd की डिग्री हासिल की हो, या
- संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री पास की हो. साथ ही BAEd या BScEd में चार साल की डिग्री हासिल की हो, या
- 55 प्रतिशत के साथ मास्टर्स डिग्री पास की हो. साथ ही तीन साल की BEd या MEd डिग्री हासिल की हो.

इन सब के अलावा उम्मीदवारों को STET का दूसरा पेपर भी क्वालिफाई करना होगा.

आयु सीमा क्या है?

शिक्षक भर्ती के सभी पदों के लिए न्यूनतम व अधिकतम उम्र सीमा के लिए कट-ऑफ की तारीख 1 अगस्त, 2023 है. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है. वहीं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल है. वहीं अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष है. रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में रिजर्वेशन पॉलिसी के आधार पर छूट दी जाएगी.

क्या सैलरी मिलेगी?

प्राथमिक शिक्षक की बेसिक सैलरी हर महीने 25 हजार रुपए होगी. वहीं माध्यमिक शिक्षक की बेसिक सैलरी 31 हजार रुपए और उच्च माध्यमिक शिक्षक की बेसिक सैलरी 32 हजार रुपए प्रति महीने होगी. इस सैलरी के अलावा कुछ भत्ते भी दिए जाएंगे.

अप्लाई कब तक कर सकतें है और एग्जाम कब होगा?

शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. उम्मीदवार 15 जून से 12 जुलाई के बीच अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, शिक्षक भर्ती परीक्षा का एग्जाम 19, 20, 26 और 27 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. एग्जाम का रिजल्ट दिसंबर तक जारी किया जा सकता है.
 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: UPSC CSE 2022 Result का सटीक विश्लेषण, ब्यूरोक्रेसी में महिलाओं की क्या है हालत?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement