भारत के इन पांच स्कूलों ने दिखाया दम, दो करोड़ रुपये के इनाम वाली लिस्ट में हुए शामिल
ये अवॉर्ड यूके स्थित टी4 (T4) एजुकेशन नाम की संस्था द्वारा दिया जाएगा. इसकी इस साल की लिस्ट आ गई है. वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज की इस साल की लिस्ट में भारत के कुछ स्कूल टॉप 10 में शॉर्टलिस्ट हुए हैं.

World’s Best School Prizes. यूके स्थित टी4 (T4) एजुकेशन नाम की संस्था द्वारा दिया जाने वाला अवॉर्ड है. इसकी इस साल की लिस्ट आ गई है. वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज की इस साल की लिस्ट में भारत के कुछ स्कूल टॉप 10 में शॉर्टलिस्ट हुए हैं. कौन-कौन से स्कूल इस लिस्ट में शामिल हैं और क्या है ये प्राइज? आइए आपको बताते हैं.
भारतीय स्कूलों ने दिखाया जलवावर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज की टॉप 10 की लिस्ट में 5 स्कूल भारत के है. ये स्कूल अलग-अलग कैटेगरी में शामिल हैं. लिस्ट में इन्नोवेशन की कैटेगरी में शामिल स्कूल हैं-
#SVKM's CNM School,Mumbai- श्री विले पार्ले केलवानी मंडल का चत्रभुज नार्सी मेमोरियल स्कूल. यहां पर साल 2018 में करिकुलम में बड़ा बदलाव कर बच्चों को STEM के क्षेत्र में यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथेमेटिक्स में सीख को बड़ावा दिया है.
#SDMC Primary School,Delhi- साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन प्राइमरी स्कूल. ये स्कूल उन समुदायों को सेवा देता है, जो अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हैं. स्कूल पेेरेंट्स के साथ कॉर्डिनेट करता है और ये सुनिश्चित करता है कि बच्चे पढ़ाई से वंचित न रहें.
वहीं कम्युनिटी कोलैबोरेशन की कैटेगरी में जिन स्कूलों ने जगह बनाई है,वो हैं-
#खोज स्कूल, मुंबई- ये स्कूल मुंबई के पिछड़े इलाकों जैसे गोवंडी और चेंबूर में बच्चों की पढ़ाई और इमोशनल डेवलेपमेंट को लेकर काम कर रहा है.
#PCMC English Medium School, Pune- स्कूल पुणे के छोटे से इलाके में एक एनजीओ के साथ मिलकर लो इमकम फैमेिली के बच्चों की पढ़ाई में मदद कर रहा है.
वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज की ओवरकमिंग एडवर्सिटी कैटेगरी में बंगाल के हावड़ा स्थित समारिटन मिशन हाई स्कूल ने जगह बनाई है. समारिटन मिशन हाई स्कूल हावड़ा स्थित टिकियापारा स्लम में उन बच्चों की मदद कर रहा है, जिनके पेरेंट्स उन्हें शिक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं.
क्या है वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज?वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज उन स्कूलों को दिया जाता है, जो T4 एजुकेशन द्वारा जारी पांच पैरामीटर्स पर खरे उतरते हैं. अगर ये स्कूल साबित करते हैं कि वो-
#कम्यूनिटी कोलैबोरेशन- माने कोई स्कूल समाज के साथ जुड़कर कुछ ऐसा करता है, जो छात्र और सामाज के लिए लाभदायक हो.
#एनवायरमेंट एक्शन- आसान भाषा में कहें तो अगर स्कूल पर्यावरण से जुड़े कदम उठाता है और छात्रों को भी उससे जोड़ता है, तो इस कैटेगरी में रखा जाएगा.
#इन्नोवेशन- यानी स्कूल अपने छात्रों को किस प्रकार नए इन्नोवेशन के लिए प्ररित करता है.
#विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाना- माने स्कूल अपने छात्रों को कैसे विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करता है.
#स्वस्थ जीवन का समर्थन- इसका मतलब है कि कैसे स्कूल अपने छात्रों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए सीख देता है.
इसके अलावा अगर स्कूल ये साबित करते हैं कि वो किसी छात्र और सामाज की जिंदगी बदल रहे हैं, तो वो इस लिस्ट में आ सकते हैं.
वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज की स्थापना यूके स्थित डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म T4 एजुकेशन ने की है. ये प्राइज T4 एजुकेशन द्वारा एक्सेंचर, अमेरिकन एक्सप्रेस, यायासन हसनाह, टेम्पलटन वर्ल्ड चैरिटी फाउंडेशन और लेमन फाउंडेशन के साथ साझेदारी में शुरु किया गया.
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में T4 एजुकेशन और वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज के फाउंडर विकास पोटा ने कहा,
हमने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों को एक जमीनी समाधान के रूप में शुरू किया है. इससे जमीनी स्तर पर बदलाव में मदद मिलेगी. छात्रों के जीवन को बदलने वाले और अपने समुदायों में वास्तविक बदलाव लाने वाले प्रेरक स्कूलों की कहानियों को बताकर, स्कूल अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज को साझा कर सकते हैं और एजुकेशन को बदलने में मदद करने के लिए उनकी आवाज सुनी जा सकती है.
यहां बता दे कि वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज में लगभग 2 करोड़ रुपये मिलते हैं. ये प्राइज मनी पांचों कैटेगरी के विनर्स के बीच बराबर बांटी जाती है. यानी हर कैटेगरी के विनर को लगभग 40 लाख रुपए मिलेंगे. वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज इस साल के अक्टूबर महीने मे होने वाले वर्ल्ड एजुकेशन वीक मे घोषित किए जाएंगे. ये पहला वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज होगा.
वीडियो- जो रूट के जादुई बल्ले की कहानी.