मान लीजिए आपसे कोई क्रिकेट टीम बनाने को कहे, तो क्या आप उसमें सिर्फ बैट्समैन यासिर्फ बॉलर को रखेंगे? या फिर बैट्समैन और बॉलर दोनों को मिलाकर टीम बनाएंगे? जाहिरतौर पर बैट्समैन और बॉलर दोनों को. ताकि बॉलर्स सामने वाली टीम को ज्यादा रन बनानेसे रोक सकें, और बैट्समैन ज्यादा रन बना सकें. इनवेस्टमेंट की दुनिया में भी यहीतरीका काम करता है. देखें वीडियो.