1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार देश का बजट पेशकिया. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट था. इस दौरान वित्त मंत्रीने मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी. साड़ी उन्हें बिहार के मधुबनी के रांटी गांव कीरहने वाली दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी. साड़ी पर मछली, पान, कमल, पानी और मखाने कीतस्वीर छपी हैं. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में चुनाव हैं. निर्मला के इस कदमको इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है. दुलारी देवी को साल 2021 में पद्मश्री सेसम्मानित किया गया था. देखें वीडियो.