The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • GENESYS: India’s leading private geospatial solutions firm can make profit for you

GENESYS Share: इस इंडियन टेक कंपनी के शेयर हैं मुनाफे का रास्ता

स्टॉक की टॉक में आज बात करेंगे GENESYS INTERNATIONAL CORPORATION LIMITED की जो LiDAR सेंसर से लेकर 360° street imagery और API डेवलपमेंट में धाक जमा रही है.

Advertisement
GENESYS: India’s leading private geospatial solutions firm can make profit for you
GENESYS का जीनियस सफर
pic
सूर्यकांत मिश्रा
4 अगस्त 2025 (Published: 12:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट बनाई जाए तो टेक कंपनियों का नाम सबसे ऊपर होता है. उदाहरण के लिए पिछले महीने यानी जुलाई 2025 में टेक जगत की दो कंपनियां NVIDIA और माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ के पार चला गया. एप्पल और adobe जैसी कंपनियां भी बंपर कमाई कर रही हैं. Open AI जैसी नई कंपनियों का भौकाल टाइट है. कहने का मतलब टेक वो बाजार है जो हमेशा रोशन रहता है. ऐसे में अगर इससे जुड़ी कोई कंपनी शेयर बाजार में मिल जाए तो मौज पक्की है. हमें भी ऐसी एक कंपनी मिली है.

स्टॉक की टॉक में आज बात करेंगे GENESYS INTERNATIONAL CORPORATION LIMITED की जो LiDAR सेंसर से लेकर 360° street imagery और API डेवलपमेंट में धाक जमा रही है.

GENESYS का जीनियस सफर

1995 में बनी इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है. 2935 करोड़ के मार्केट कैप वाली GENESYS BSE : (506109) का कारोबार geospatial solutions देना है. थोड़ा भारी सा शब्द लगेगा इसलिए आसान भाषा में बताते हैं. कंपनी Survey of India, NNG, Bentley, Esri, और Google जैसी कंपनियों को सर्विस मुहैया करवाती है.

GENESYS
GENESYS

बोले तो कंपनी मैप के बाजार में पीछे से काम करती है. Google जैसी कंपनी के लिए स्ट्रीट की फोटो खींचने से लेकर सर्वे करने और 360 डिग्री वीडियो बनाने का काम यही कंपनी करती है. GENESYS कई सारी कंपनियों जैसे Bentley के लिए API भी डेवलप करती है. API से मतलब application programming interface जो हर ऐप में इस्तेमाल होता है. बात Bentley की तो उनकी गाड़ी में जो मैप लगा है उसके लिए API यही कंपनी बनाती है.

GENESYS क्यों?

हमारे एक्सपर्ट CLIMB CAPITAL SERVICES PVT.LTD वित्तीय वर्ष 25-26 में कंपनी का कारोबार 515–530 करोड़ देख रहे हैं. ये पिछले साल की तुलना में तकरीबन दो गुना है. कंपनी ने 24-25 में 310 करोड़ का कारोबार किया था. एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी का PAT 115–125 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Ashiana Housing Limited: पैसे कमाने हैं तो इस कंपनी के शेयर मौज करा देंगे

PAT यानी सारे खर्चे, टैक्स वगैरा काटकर होने वाला मुनाफा. GENESYS के खीसे में अभी 500 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर पड़े हैं और 2400 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर पाइपलाइन में है. माने इस कंपनी के बनाए मैप के सहारे चले तो मुनाफा पक्का है. अभी शेयर का भाव 580.80 रुपये है. जल्दी लपक लीजिए.

एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही मूल्य पर ऐसे स्टॉक्स खोजने में मदद करता है जिससे ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. SEBI registration no :- INH000018151

चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.

वीडियो: आकाशदीप ने फिप्टी मार फिर रखा डकेट के कंधे पर हाथ, कॉमेंटेटर बोले- अब और नहीं...'

Advertisement