रेवेन्यू और कैपिटल बजट का ये अंतर समझ गए, तो बजट भाषण बोर नहीं लगेगा!
और हमसे पूछो, ये इतना भी मुश्किल नहीं कि अर्थशास्त्री ही समझ पाएं.
Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट-2021पेश करेंगी. (फाइल फोटो- PTI)
बजट का दिन आ गया है. लल्लन बजट समझना तो चाहता है, लेकिन उसको बजट में आने वाले भारी-भारी शब्द समझ नहीं आते. बजट आने से पहले उसको इन शब्दों के मायने समझा दिए जाएं तो मज्जानी लाइफ हो जाए. ऐसे ही दो शब्द हैं – रेवेन्यू बजट और कैपिटल बजट. आज 'बजट 2021' में इन्हीं शब्दों की पाठशाला जमेगी.
