शेयर मार्केट पर दिखने लगा ट्रंप के टैरिफ का असर, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट
Sensex और NIFTY में गिरावट के चलते कई बड़े ग्रुप के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है. Ashok Lealand, Vedanta Group, DLF Limited और अडानी इंटरप्राइजेज जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए 25 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखना शुरु हो गया है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए हैं. और इनमें तेजी से गिरावट हो रही है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स इंडेक्स खुलते ही 250 अंको से ज्यादा टूट गया. फिर थोड़ी देर के लिए रिकवरी मोड में आया. लेकिन 10 बजे के बाद एक बार फिर इसमें तेजी से गिरावट आने लगी है. अभी सेंसेक्स करीब 320 अंक या फिर 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,225.36 अंकों पर है.
सेंसेक्स की तरह निफ्टी की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई है. बाजार खुलते ही 50 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज हुई. हालांकि सेंसेक्स के मुकाबले निफ्टी में कोई रिकवरी नहीं हुई है. बल्कि इसमें गिरावट जारी है. फिलहाल निफ्टी करीब 100 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 24,500 अंकों पर है.
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के चलते कई बड़े ग्रुप के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है. अशोक लीलैंड, वेदांता ग्रुप, डीएलएफ लिमिटेड और अडानी इंटरप्राइजेज जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. अशोक लीलैंड के शेयर में 0.11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वेदांता ग्रुप का शेयर 0.78 प्रतिशत टूट गया है. वहीं डीएलएफ लिमिटेड का शेयर 0.68 प्रतिशत और अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 0.94 फीसदी टूट गया है. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
वहीं जयप्रकाश एसोसिएशन लिमिटेड, जिंदल स्टील लिमिटेड, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई है. जेपी एसोसिएशन लिमिटेड के शेयर में 4.87 प्रतिशत, जिंदल स्टील के शेयर में 1.02 फीसदी, LIC हाउसिंग के शेयर में 0.32 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 0.20 फीसदी की बढत हुई है.
इससे पहले 6 अगस्त को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 166.26 अंक या 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80, 543 अंकों पर बंद हुआ था. और निफ्टी 75.35 अंक या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 24,574 अंकों पर बंद हुआ था.
वीडियो: खर्चा-पानी: भारत के शेयर बाजार में अमेरिकी कंपनी जेन स्ट्रीट ने क्या 'खेल' किया है?