The Lallantop
Advertisement

अक्टूबर में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की ये 'लंबी लिस्ट' देख लें, वरना खाली हाथ लौटेंगे!

रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टी के अलावा त्योहारों की इत्ती छुट्टियां हैं कि पूछो मत...

Advertisement
Banks to remain shut pan India on 2 October, on the occasion of Gandhi Jayanti.
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर देश भर में बैंक बंद रहेंगे. (साभार- Freepik)
pic
उपासना
27 सितंबर 2023 (Updated: 1 अक्तूबर 2023, 12:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अक्टूबर के महीने में बैंक जाना है तो देख के जाइयेगा, पता लगा आप गए और बैंक बंद. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अक्टूबर में बैंक 16 दिन बंद (October bank holiday) रहने वाले हैं. बैंक हर सप्ताह रविवार और दूसरे शनिवार को तो बंद रहते ही हैं. अक्टूबर में इन नियमित छुट्टियों के अलावा त्योहारों और गैजेटेड हॉलिडे के नाम पर 11 दिन और बंद रहेंगे. अक्टूबर में रुपये-पैसे से जुड़े कई जरूरी कामों को निपटाने की आखिरी तारीख भी है. इसलिए अक्टूबर में बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर महीने बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. ये छुट्टियां नेशनल और रीजनल की कैटेगरी में बंटी होती हैं. रीजनल छुट्टियों के दिन चुनिंदा राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे. जबकि, राष्ट्रीय छुट्टी वाले दिन देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे. आइए देख लेते हैं अक्टूबर में किस तारीख को बैंक बंद रहने वाले हैंः

1 अक्टूबर: रविवार

2 अक्टूबर (सोमवार): गांधी जयंती (नेशनल हॉलीडे)

8 अक्टूबर: रविवार

14 अक्टूबर (शनिवार): महालया (पश्चिम बंगाल); दूसरा शनिवार

15 अक्टूबर: रविवार

18 अक्टूबर (बुधवार): काटी बिहू (असम)

21 अक्टूबर (शनिवार): दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) (असम, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल)

22 अक्टूबर: रविवार

23 अक्टूबर (सोमवार): दशहरा (महा नवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी (आंध्र प्रदेश,असम, कर्नाटक, केरल, नागालैंड, उड़ीसा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल)

24 अक्टूबर (मंगलवार): दशहरा (विजय दशमी)/दुर्गा पूजा( आंध्र प्रदेश और मणिपुर को छोड़कर)

25 अक्टूबर (बुधवार): दुर्गा पूजा (सिक्किम)

26 अक्टूबर (गुरुवार): दुर्गा पूजा /एक्सेशन डे (सिक्किम, जम्मू और कश्मीर)

27 अक्टूबर (शुक्रवार): दुर्गा पूजा (सिक्किम)

28 अक्टूबर(शनिवार): लक्ष्मी पूजा(पश्चिम बंगाल); दूसरा शनिवार

29 अक्टूबर (रविवार):

31 अक्टूबर( मंगलवार): सरदार पटेल वर्षगांठ (गुजरात)

लगे हाथों ये भी देख लेते हैं कि 1 अक्टूबर से कौन से नियम कानून बदलने जा रहे हैंः

एक अक्टूबर से 7 लाख रुपए से कम के विदेशी टूर पैकेज के लिए आपको 5 फीसदी TCS देना होगा. जबकि, 7 लाख रुपए से ज्यादा के टूर पैकेज के लिए 20 फीसदी TCS देना होगा. अगला बदलाव 2000 रुपये के नोट को लेकर है. 1 अक्टूबर से 2 हजार रुपये के नोट बदले नहीं जाएंगे. अगर आपके पास भी 2000 रुपये का नोट हैं और आपने अब तक इसे नहीं बदला है तो 30 सितंबर तक इस काम को जरूर पूरा कर लें. इसके अलावा एक अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग को लेकर भी कुछ बदलाव लागू होने जा रहे हैं. नए नियमों के तहत ऑनलाइन गेमिंग के दौरान दांव पर लगने वाली पूरी राशि पर 28 फीसदी कर लगाने का फैसला 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement