पाकिस्तानी क्रिकेट का प्राइम टाइम कब था? जब उसके पास वसीम अकरम, वकार यूनुस जैसे बॉलर थे. इन नए लड़कों के दम पर ही इमरान खान ने 1992 का वर्ल्ड कप जीता था. मगर पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों एक और लड़के का खूब नाम हो रहा है. 6.6 फीट हाइट और उम्र महज 17 साल. नाम है शाहीन शाह अफरीदी जो एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप से लेकर पाकिस्तान सुपर लीग होते हुए ये युवा गेंदबाज पाकिस्तान की नेशनल टीम में एंट्री पा गया है. वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आ रही है और यहां तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका अफरीदी हिस्सा है.
अफगानिस्तान से सटी पाकिस्तान की खैबर घाटी के एक कबिलाई इलाके से निकले इस गेंदबाज को अगला वसीम अकरम बताया जा रहा है. खुद वसीम ने कहा है कि वो इसमें खुद को देखते हैं. बॉलिंग स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है. अभी उम्र बढ़ेगी, पट्ठे और मजबूत होंगे और रफ्तार भी बढ़ेगी. तब शायद अख्तर का रेकॉर्ड भी टूटे. मगर अफरीदी की तुलना अख्तर नहीं अकरम से हो रही है. वजह, उसकी स्विंग पर पकड़ और यॉर्कर गेंदों को फेंकने की क्षमता.
हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने और उससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में दुनिया ने इसे टेलंट का नमूना देख लिया है. पाकिस्तान के इस बॉलर के साथ सब ठीक रहा तो ये आने वाले वक्त का सबसे घातक गेंदबाज हो सकता है. पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान के खिलाफ लाहौर कलंदर के शहीन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 5 विकेट लिए थे. ये स्पेल जिसने भी देखा, इस युवा गेंदबाज की पर भरोसा और बढ़ गया है. पीएसएल के 7 मैचों में 7 विकेट लिए जिनमें एक मैच में ही 5 विकेट हैं.
पहले ये वीडियो देखिए:
वहीं अभी दो महीने पहले न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शाहीन ने 5 मैच खेले और 12 विकेट लिए. इसमें आयरलैंड के खिलाफ 15 रन देकर 6 विकेट लेना भी शामिल है. अपने मुल्क में तो खूब वाहवाही लूटी मगर शाहीन के टेलंट को देखकर राहुल द्रविड़ से लेकर ब्रेंडन मैक्कुलम तक ने इसे फ्यूचर स्टार बता दिया है.
अकरम ने भी तारीफ की:
As the National U-19 Cricket team gets ready for the World Cup in NewZealand, the legend Wasim Akram gives some valuable advice and wishes them the very best! #Future11 pic.twitter.com/3Apbbhp1o0
— Pepsi Pakistan (@pepsipakistan) December 26, 2017
एक सैंपल देखिए-
लेदर बॉल का था जीरो एक्सपीरियंस
2015 में एक क्रिकेट टैलंट हंट में शाहीन ने हिस्सा लिया. तब उनकी उम्र थी 14 साल. उन्हें लेदर की गेंद से बॉलिंग करने का कोई एक्सपीरियंस नहीं था. टेनिस बॉल से ही खेलते रहे थे. मगर ट्रायल्स में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. फिर जब तैयारी मैच हुए तो उन्होंने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए. इसके बाद वह जूनियर टीम सेलेक्ट करने वालों की नजर में आ गए. उन्हें पहले अंडर 16 टीम में जगह मिली और 16 साल का कांटा पार करते ही अंडर-19 नेशनल टीम में जगह दे दी गई.
पहले मैच में बनाया कमाल रेकॉर्ड
शाहीन अफरीदी दो फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं. और उतने में ही उन्होंने एक नायाब रेकॉर्ड भी बना लिया. उनका पहला मैच था कायदे आजम ट्रॉफी के लिए. ये ट्रॉफी पाकिस्तान की रणजी ट्रॉफी है. यानी घरेलू क्रिकेट का बेस्ट टूर्नाटमेंट. अफरीदी ने इस मैच में 39 रन देकर 8 विकेट लिए. ये किसी भी पाकिस्तानी बॉलर का बेस्ट फर्स्ट क्लास डेब्यू है. पाकिस्तान के अलावा अफरीदी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में भी नजर आते हैं. साल 2017 में उन्हें ढाका डायनामाइट्स टीम ने दो साल के लिए खरीदा.

ये तो रियाज का भाई है!
शाहीन अफरीदी का पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से कोई लेना देना नहीं. दूर दराज की कबीलाई रिश्तेदार हो तो बात दूर. शाहीन तो रियाज के भाई हैं. रियाज अफरीदी ने 2004 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट कैप पहनी थी. वह उनका देश के लिए पहला और आखिरी टेस्ट मैच था. रियाज भी अंडर 19 वर्ल्ड कप के जरिए ही नेशनल टीम में पहुंचे थे. पाकिस्तान ने 2004 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. रियाज उस विजेता टीम का हिस्सा थे.
Also Read:
वो 5 क्रिकेटर्स जिनके बच्चे भी क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं
इंडिया मैच हार गई लेकिन साहा ने धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया
क्या बाहुबली सांसद पप्पू यादव का बेटा दिल्ली टीम में जबरदस्ती लाया गया है?
सलेक्शन से पहले ये गंभीर इल्जाम लग रहे हैं गौतम गंभीर पर
वीडियो भी देखिए-