ट्विटर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फिनिशर दिनेश कार्तिक काफी वक्त से ट्रेंड कर रहे हैं. पहले दिनेश की जिंदगी पर कई सारे झूठ लिखे गए. उन्हें दिलजला आशिक, सुसाइडल और न जाने क्या-क्या कहकर री-ट्वीट्स लूटने की कोशिश की गई. लेकिन लल्लनटॉप ने इस स्टोरी में इन सारे झूठों पर फुलस्टॉप लगा दिया है. कार्तिक की पर्सनल लाइफ से जुड़े सारे तथ्य आपको यहां मिल जाएंगे.
अब आपका ध्यान एक दूसरे पहलू की तरफ लिए चलते हैं. इस आर्टिकल में हम दिनेश कार्तिक की तुलना उनके समकालीन इंडियन विकेट कीपिंग बैट्समेन्स से करेंगे. और बताएंगे कि क्यों दिनेश कार्तिक T20I World Cup 2022 में खेलना डिज़र्व करते हैं. लेकिन उसके पहले आपको बता दें कि इस सीजन कार्तिक सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक हैं. पंजाब के खिलाफ़ 13 मई को हुए मैच से पहले 12 पारियों में आठ बार नॉट-आउट रह कर कार्तिक ने 68.5 के औसत से 274 रन बनाए थे. उससे भी प्रशंसनीय ये है कि 36 वर्षीय कार्तिक ने पूरा कमाल 200 की स्ट्राइक रेट से किया है.
#Rishabh Pant vs Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक ने इंडिया के लिए 2006 में T20I डेब्यू किया था. इस लहजे़ से ऋषभ पंत उनसे 11 साल जूनियर हैं. कार्तिक ने इंडिया के लिए आखिरी T20 2019 में खेला था. 2017 से पंत ने लगातार इंडिया के लिए T20 मैच खेले हैं. डेब्यू के बाद से पंत ने इंडिया के लिए 43 मैच की 37 पारियों में 24.39 की औसत से 683 रन बनाए हैं. पंत इन 37 पारियों में नौ बार नॉटआउट रहे हैं.
अब कार्तिक की बात कर लेते हैं. एमएस धोनी के होने की वजह से कार्तिक ज्यादातर टीम से बाहर ही रहे हैं. 2006 से 2019 के बीच कार्तिक के बल्ले से इंडिया के लिए 26 पारियां आई हैं. इन पारियों में कार्तिक ने 33.25 की औसत से 399 रन बनाए हैं और 14 बार नॉटआउट रहे हैं.
इन स्टैट्स पर अगर गहरी नजर डालें तो आप समझेंगे कि पंत लगभग हर चौथी पारी में नाबाद लौटते हैं. उनकी तुलना में कार्तिक लगभग हर दूसरी पारी में नॉटआउट रहे हैं. ये दर्शाता है कि दिनेश को पारियां फिनिश करना आता है और उन्होंने ये सिर्फ इस सीजन नहीं किया है. इससे भी दिलचस्प बात आपको बताएं तो इन 26 पारियों में कार्तिक का स्ट्राइक रेट 143.52 का रहा है. वहीं दूसरी तरफ पंत ने अपने 683 रन 125.78 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
Pant vs Karthik… I will go with Karthik for the upcoming WC
— Raghav (@BodhakarRaghav) May 11, 2022
कार्तिक औसत से लेकर स्ट्राइक रेट तक पंत पर भारी हैं. ये भी बताना जरूरी है कि कार्तिक को इंडिया टीम के लिए कभी लगातार मौके नहीं मिले. वहीं दूसरी ओर पंत डेब्यू के बाद से ही इंडिया के परमानेंट नंबर 1 विकेटकीपिंग बैट्समैन रहे हैं. और यहां आपको ये भी बता देना चाहिए कि पंत ने जहां लगातार मिडल आर्डर और लोअर मिडल आर्डर में बैटिंग की है, वहीं कार्तिक ने मेन-इन-ब्लू के लिए लगभग हर पोजीशन पर बैटिंग की है और कई मैच भी फिनिश किए हैं.
इतनी कंसिस्टेंसी के बावजूद कार्तिक कभी भी नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. करियर की शुरुआत में कार्तिक के आगे धोनी को चुना गया. इसलिए अब देखते हैं कि धोनी के आगे कार्तिक कहां टिकते हैं.
#MS Dhoni vs Dinesh Karthik
हम सब जानते हैं MS Dhoni ने इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. कई सारे मैच भी जिताए हैं. पर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अपने करियर के आखिरी दिनों में थला कुछ ज्यादा ही धीमी पारियां खेल रहे थे, जिसने टीम इंडिया के लिए कई मैचों में समस्याएं भी पैदा की हैं. अब चलते हैं उनके स्टैट्स की ओर.
2006-2019 के बीच धोनी ने इंडिया के लिए 98 मैच में 85 पारियां खेली. इसमें धोनी ने 37.6 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. थला के अटैकिंग अंदाज की पूरी दुनिया फैन रही है. लेकिन आंकड़े देखें तो धोनी ने सिर्फ 126.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. ये पंत से थोड़ा सा बेहतर है, और दिनेश कार्तिक से काफी कम है. धोनी की फिनिशिंग पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. धोनी 85 में से 42 बार नॉटआउट रहे हैं. इसका मतलब ये कि हर दूसरे मैच में CSK के कप्तान नाबाद लौटे हैं, जो कि दिनेश के बराबर है.
Dinesh Karthik in death overs in IPL 2022: 204 runs, SR – 229.21 and 18 sixes
MS Dhoni in death overs in IPL 2022: 134 runs, SR – 191.42 and 7 sixes
India’s veteran wicketkeeper-batters are rolling back the years in style 🔥#MSDhoni #DineshKarrthik #CSK #RCB #IPL2022 pic.twitter.com/oiw2W5SK8D
— Wisden India (@WisdenIndia) May 13, 2022
करियर के पहले कुछ साल छोड़ दें तो धोनी ने ज्यादातर मैच लोअर मिडल ऑर्डर में ही बैटिंग की है. लगातार नेशनल टीम का हिस्सा रहते हुए धोनी का औसत कार्तिक से थोड़ा ही बेहतर रहा है. हालांकि इन तमाम चीजों में धोनी की कैप्टेंसी भी इंडिया के लिए एक अहम पहलू रही है और उनकी ही अगुवाई में मेन-इन-ब्लू ने 2007 T20 वर्ल्ड कप जीता था.
#T20 World Cup 2022
कार्तिक ने IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. 2021 में भी 15 पारियां खेलकर कार्तिक ने कोलकाता के लिए 223 अहम रन बनाए थे और अपनी टीम को फाइनल तक ले गए थे. इस सीजन जब-जब उनका बल्ला चला है, तब-तब RCB ने मैच जीता है. कार्तिक ने अपने दम पर फाफ डु प्लेसी की टीम को पांच मैच जिताए हैं. 2021 में स्काई स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री करने के बाद ऐसी वापसी क़ाबिले-तारीफ है.
पूर्व क्रिकेटर्स लगातार कह रहे हैं कि दिनेश की फॉर्म देखते हुए उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहिए. लेजेंडरी इंडियन बैट्समैन सुनील गावस्कर ने कहा है कि कार्तिक को इंडियन सेलेक्टर्स सिर्फ बैट्समैन के रूप में भी चुन सकते हैं. ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह का भी कुछ ऐसा ही मानना है.
भज्जी ने कहा है कि अगर वो सेलेक्टर होते, तो कार्तिक को T20 वर्ल्ड कप के लिए जरूर चुनते. कार्तिक के सपोर्ट में सात समंदर पार से भी आवाज़ें आ रही हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि इंडिया को कार्तिक को T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का रास्ता खोजना चाहिए.
IPL 2022: डेनियल सैम्स ने CSK बैटिंग की कमर तोड़ी पर क्या ये सही था?