2020 हर किसी को एक नया सा साल लग रहा है. क्योंकि इस साल बहुत कुछ ऐसा दिखा है जो पहली बार हुआ है. लेकिन आईपीएल में एक प्लेयर है जो 2020 ही नहीं, 2018 से ऐसे ही खेले जा रहा है. 2018 में 512 रन. 2019 में 424 रन और 2020 में अब तक 362 रन. नाम है सूर्याकुमार यादव.
मुंबई इंडियंस का ये स्टार मुंबई के कैम्पेन का एक अहम हिस्सा है. आईपीएल 2020 में आरसीबी के खिलाफ 79 रनों की नॉट-आउट पारी खेल सूर्या ने अपनी टीम को शानदार तरीके से पांच विकेट से अहम जीत दिला दी.
अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग की और बोर्ड पर 164 रन टांगे. जवाब में मुंबई ने 19.1 ओवर में इस टार्गेट को अचीव कर लिया. लेकिन हर मैच की एक कहानी होती है. कोई ऐसा मोमेंट होता है जो मैच को पलट देता है.
इस मैच का वो पलटू मोमेंट आरसीबी की इनिंग में ही आ गया था. जब बैंगलोर की टीम ने एक के बाद एक आठ रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए. लगातार गंवाए इन विकेटों के बाद आरसीबी मैच में नहीं उबर सकी.
चलिए बताते हैं कि कहां से ये सब शुरू हुआ.
मैच शुरू हुआ. पोलार्ड ने टॉस जीता और आरसीबी को बैटिंग के लिए बुला लिया. आरसीबी की टीम तीन चेंजिज़ के साथ खेलने उतरी. पहला चेंज तो ओपनिंग में ही कर दिया. जोश फिलिपे, देवदत्त पड्डीकल के साथ खेलने आ गए.
दोनों ने मुंबई की प्लानिंग को पूरा फेल कर दिया. पावरप्ले में दोनों ने 54 रन जोड़े और कोई विकेट नहीं गिरा. 7.4 ओवर तक आरसीबी 71 रन बना चुकी थी. इसके बाद फिलिप आउट हुए. पहला विकेट गिरते ही कप्तान कोहली खेलने आए. लेकिन वो थोड़े फंसे हुए दिखे और बुमराह ने कोहली को कैच आउट करवा दिया.
12वें ओवर में आरसीबी 95 रन पर दो विकेट हो गई. लेकिन ये ज़्यादा बड़ा प्रेशर नहीं था क्योंकि रनरेट ठीक-ठाक था और उनके हाथ में अब भी विकेट बाकी थे. अब एबी डीविलियर्स मैदान पर आए. उन्होंने पड्डीकल के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया.
दोनों आसानी से बढ़िया खेल रहे थे और 15 ओवर में टीम को 130 के पार पहुंचा चुके थे. डीविलियर्स, पड्डीकल और उनके बाद शिवम दूब और मोरिस का आना भी बाकी था. लग रहा था कि आखिर की 30 गेंदों में आरसीबी अगर 50 रन भी बनाता है तो स्कोर 180 तक जाएगा.
लेकिन 16वें से 18वें ओवर यानि 131 रन से 138 रन के बीच में ही सारी कहानी पलट गई. सबसे पहले डीविलियर्स, फिर शिवम दूबे, फिर देवदत्त पड्डीकल और क्रिस मोरिस एक-एककर पवेलियन लौट गए.
महज़ आठ रन के अंदर एक के बाद एक इन चार विकेटों ने मैच का मोमेंटम चेंज कर दिया. आखिर में आरसीबी की टीम इस दबाव से नहीं उबर पाई और 20 ओवर में सिर्फ 164 रन ही बना सके.
मुंबई के लिए ये स्कोर किसी भी मोमेंट पर मुश्किल नहीं लगा. फिर चाहे सूर्या और इशान किशन की पार्टनरशिप हो या फिर आखिर में हार्दिक के साथ मिलकर पारी एंड करना. मुंबई ने इस मैच को आसानी से जीत लिया.
इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी यही बताया कि बल्लेबाज़ी के वक्त आखिर के पांच ओवरों में मुंबई ने उनकी टीम को 20 कम रनों पर रोक दिया.
मुंबई इंडियंस का कमाल, सूर्या का धमाल: