इंग्लैंड में चल रहे ICC वीमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हमारी लड़कियों ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर फाइनल में जगह बना ली है. 6 बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियन टीम के धांसू बॉलिंग अटैक को हरमनप्रीत कौर ने ऐसे धोया है, मानो कोई पुरानी खुन्नस निकाल ली हो. अपनी टीम के 281 रन के स्कोर में सिर्फ और सिर्फ हरमनप्रीत कौर दिखीं. 115 गेंदों पर 171 रनों की पारी में 20 चौके और 7 छक्के लगा डाले. इस पारी के आगे सब फीका दिखा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रेशर झेल नहीं पाई और 245 के स्कोर पर सिमट गई. इंडिया 36 रन से मैच जीत गया और फाइनल में पहुंच गया है.
पहले ये वीडियो देखिए और जानिए कैसे खेलीं हरमनप्रीत कौर:
#WWC17 Brilliant brilliant innings by Harmanpreet https://t.co/iCp7WcNV1t #cricket @icc
— बड़का बुकरैत (@Badka_Bokrait) July 21, 2017
असल में हरमनप्रीत की इस पारी के पीछे के गुस्से का पता चल गया है. हुआ यूं कि पिछले साल यानी 2016 में हरमनप्रीत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश वीमन्स लीग के लिए चुना गया था. वो वहां की सिडनी थंडर के लिए खेली थीं. अपने लंबे छक्कों के लिए मशहूर हरमनप्रीत ने जब 110 मीटर का छक्का मारा था तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई थीं. कोई विश्वास करने को तैयार नहीं था कि कोई महिला क्रिकेटर भी इतने क्लीन हिट लगा सकती है. ऐसे में उस दौरान कई प्लेयर्स और ऑफिशियल्स ने हरमन का बैट चेक किया.
“110 मीटर का छक्का लगाने के बाद हरमन ने मुझे बताया था कि उसका बल्ला कई बार चेक हुआ. वहां लोगों को लग रहा था कि हरमन के बैट में अतिरिक्त भार तो नहीं है जिसकी वजह से इतने लंबे छक्के जड़ देती है,” इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया में बसे क्रिकेट कोच यादविंदर सिंह सोढी ने यह बात बताई है.
इस वीडियो में हरमनप्रीत का ये छक्का देख उस मैच में कमेंट्री कर रहे एडम गिलक्रिस्ट भी हैरान होकर बोल पड़े थे- क्या शॉट है. इससे अच्छा शॉट क्या हो सकता. इस पारी में अपनी टीम के लिए हरमन ने 28 गेंदों पर 47 रन मारे थे जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे. बाद में गिलक्रिस्ट ने ट्वीट करके हरमन को बधाई दी थी. हरमनप्रीत कौर की ये पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी गुस्से का नतीजा है जहां उसकी स्किल पर शक किया गया. बैट पर एक्सट्रा वेट कहकर हरमन के टैलंट पर सवाल उठाए गए थे. और नतीजा है ये पारी जिसने इंडिया को 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा दिया. 23 जुलाई को फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड से है.
यही नहीं-
# हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की टी-20 टीम की कप्तान भी हैं.
# पहली इंडियन प्लेयर हैं जो ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेली हैं.
# 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली T-20 सीरिज जीतने में मदद की थी.
# भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2017 में प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ हरमनप्रीत कौर के नाम की सिफारिश की है.
# 77 वनडे खेल चुकीं हरमन के नाम 1974 रन हैं, तीन शतक हैं, 9 अर्द्धशतक हैं.
# वहीं 68 टी-20 भी खेले हैं जिनमें 1223 रन बना चुकी हैं.
टीम का भी रिकॉर्ड
वीमन्स क्रिकेट में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया पर इस जीत के साथ दुनिया में पहली टीम बन गई है जिसने किसी वर्ल्ड कप में टॉप-3 रैंकिंग वाली टीमों को हराया हो. पहले नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के अलावा दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में हरा दिया था. साथ ही तीसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड को इंडियन लड़कियों ने 186 रनों से हराया. वीमन्स क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हुआ है.
वीडियो भी देखें-
ये भी पढें-
हरमनप्रीत कौर! तुम्हें भी अंदाजा नहीं होगा, तुमने क्या कर दिया है