Maruti e Vitara: मारुति की इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन गुजरात में शुरू, PM नरेंद्र मोदी ने दी हरी झंडी
Maruti e Vitara: मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार मारुति ई विटारा के प्रोडक्शन को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा पीएम मोदी ने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय प्रोडक्शन का भी उद्घाटन किया है.

Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक Vitara का प्रोडक्शन शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हरी झंडी दी है. अब इन इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन गुजरात के हंसलपुर स्थित प्लांट में होगा और यहीं से इन कारों को जापान, यूरोप समेत 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. बता दें कि इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में मारुति ने e Vitara की पहली झलक दिखाई थी. इसके अलावा पीएम मोदी ने इसी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय प्रोडक्शन का भी उद्घाटन किया है.
26 अगस्त को पीएम मोदी से हरी झंडी मिलने के बाद 'Maruti e Vitara' का लोकली प्रोडक्शन अहमदाबाद स्थित प्लांट में ही शुरू किया जाएगा. हंसलपुर में लॉन्च इवेंट के दौरान, पीएम मोदी ने कहा,
“आज से, भारत में बने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को 100 देशों में निर्यात किया जाएगा. इसके साथ ही, आज से हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोलाइट का प्रोडक्शन भी शुरू हो रहा है.”
बता दें कि तोशिबा, डेंसो और सुजुकी के ज्वाइंट वेंचर वाले TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का लोकल प्रोडक्शन भी शुरू किया गया है. इसके साथ ही अब 80 प्रतिशत से ज्यादा बैटरी का निर्माण घरेलू स्तर पर किया जा सकेगा. इससे भारत आयात के लिए अन्य देशों पर भारत की निर्भरता कम होगी और बैटरी की लागत में कमी आएगी.
7.5 लाख यूनिट का प्रोडक्शनहंसलपुर में मौजूद सुजुकी मोटर गुजरात प्लांट में हर साल 7.5 लाख यूनिट बनती है. जो अब नए असेंबली लाइन के शुरू होने के बाद और भी बढ़ जाएगी. बता दें कि लगभग 640 एकड़ में फैले हुए इस प्लांट की शुरुआत 2014 में हुई थी. घरेलू और निर्यात बाजारों की जरूरत को पूरा करने के लिए इस प्लांट की स्थापना की गई थी. यहां सबसे पहले मारुति सुजुकी Baleno का प्रोडक्शन हुआ था. फिर जनवरी 2018 में नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी Swift का उत्पादन शुरू हुआ. अब यहां मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार भी बनेगी.
कैसी है मारुति की इलेक्ट्रिक गाड़ी'Maruti e Vitara' में 3-इन-1 इलेक्ट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. ये मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन को एक यूनिट से जोड़ता है. इस गाड़ी की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊंचाई 1,640 मिमी और व्हीलबेस 2,700 मिमी है. ये कार दो बैटरी ऑप्शन के साथ अवेलेबल होगी. जो हैं- 49kWh की बैटरी और 61kWh की बैटरी है. बाकी, इस कार में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे, ये जानने के लिए नीचे दी गई खबर पर क्लिक कर लीजिए.
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki e Vitara इलेक्ट्रिक SUV के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन होगी लॉन्च
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप का दावा, 'मैंने 7 युद्ध रुकवा दिए'