Maruti ने भी कारों के दाम कम कर दिए, 51 हजार से 1 लाख 30 हजार तक बचेंगे
Maruti Suzuki new car prices: आखिरकार देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी कारों पर GST रेट घटाने की घोषणा (Maruti slashes Swift, Dzire, Baleno, Brezza prices) कर दी है. ग्राहकों को 22 सितंबर 2025 से मारुति की तकरीबन हर कार पर घटे हुए जीएसटी का फायदा मिलेगा.

“देर आयद दुरुस्त आयद” तो नहीं कहेंगे क्योंकि ये तो होना ही था. मगर देर से आए ये जरूर कहेंगे. टाटा, महिंद्रा, ह्युंदई से लेकर दूसरी कार कंपनियों ने जो काम दो हफ्ते पहले कर दिया था, वही काम करने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति (Maruti slashes Swift, Dzire, Baleno, Brezza prices) को थोड़ा ज्यादा टाइम लग गया. अंदाजा आपने लगा लिया होगा. हम कारों पर जीएसटी रेट घटने और उसके बाद नए दाम की बात कर रहे हैं.
आखिरकार देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी कारों पर जीएसटी रेट घटाने की घोषणा कर दी है. ग्राहकों को 22 सितंबर 2025 से मारुति की तकरीबन हर कार पर घटे हुए जीएसटी का फायदा मिलेगा.
51 हजार से 1 लाख 30 हजार का फायदामारुति ने National Stock Exchange of India Limited को दी गई जानकारी में बताया है कि ग्राहकों को नए जीएसटी रेट का फायदा मिलेगा. सबकी प्यारी-दुलारी Alto Kl0 पर ग्राहकों को 107,600 रुपये तक की बचत होगी. आम लोगों की कार मतलब Wagon-R पर ग्राहकों को 79,600 रुपये बचने वाले हैं.

हैचबैक में पहली पसंद Swift पर ग्राहक 84,600 रुपये तक बचा सकते हैं. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और सभी की डिजायर Dzire पर 87,700 रुपये का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. Baleno पर जहां 86,100 रुपये तक बचेंगे तो Tour S (डिजायर का कमर्सियल मॉडल) पर 67,200 रुपये तक का फायदा होगा.

बात करें बड़ी गाड़ियों की मतलब SUV और मिड साइज एसयूवी की तो Fronx पर ग्राहकों को 112,600 रुपये तक बचने वाले हैं. Brezza पर इससे 100 रुपये ज्यादा माने I12,700 तक बच सकते हैं. जो आपका मन Grand Vitara लेने का है तो 107,000 रुपये तक की बचत आपको हो सकती है. Ertiga पर 46,400 और xL6 पर 52,000 तक बचने वाले हैं. मारुति की ऑफरोडर Jimny पर 51,900 रुपये का फायदा नए जीएसटी स्लैब में मिलेगा.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से कहा था कि इस साल दिवाली में बड़ा तोहफा मिलने वाला है. इसके बाद 3 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग हुई. इस बैठक में साफ किया कि अब सिर्फ दो GST स्लैब होंगे. यानी कि 5% और 18% फीसदी.
इस फैसले के बाद कारों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो गया है. हालांकि, अब लग्जरी कारों पर 40% GST लगेगा. मगर उनकी कीमत भी कम (Big cars will also become cheaper) होने वाली है. कई बड़ी गाड़ियों में 10 फीसदी कीमत कम होगी तो कई में 8 और 5 फीसदी.
ये भी पढ़ें: SUV से लग्ज़री कार तक… GST 40 फीसदी होने के बाद भी होंगे सस्ते, ये है गणित
वीडियो: सेहत: चश्मा हटाने वाली सिल्क सर्जरी कैसे की जाती है?