The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Hyundai Creta unique features:...

Hyundai Creta के वो फीचर्स जो इसे बाकी कार से जुदा बनाते हैं

Hyundai Creta unique features: हुंडई की क्रेटा कार काफी समय से टॉप कारों की लिस्ट में जगह बनाए हुए हैं. इसकी वजह भी है. इस कार में काफी कमाल के फीचर्स दिए गए हैं, जो सेफ्टी का भी ध्यान रखते हैं और पर्सनल इंफॉर्मेशन का भी.

Advertisement
Hyundai Creta unique features
क्रेटा कार ADAS लेवल 2 जैसे फीचर से लैस है.
pic
रितिका
18 जुलाई 2025 (Updated: 18 जुलाई 2025, 06:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हर महीने टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट जारी की जाती है. लिस्ट में Hyundai की Creta काफी समय से अपनी जगह बनाए हुए है. कभी पहले स्थान पर, तो कभी दूसरे पायदान पर. वैसे एक नंबर पर इसके होने की कई वजह हो सकती है. जैसे एक तो ये SUV परिवार से है. अफॉर्डेबल है और सबसे बड़ी बात कि हुंडई का नेटवर्क काफी अच्छा है. बाकी तमाम चीजें हैं. लेकिन इतने भर से काम नहीं बनता. इसलिए हम ऐसे कुछ फीचर्स के बारे में बात करेंगे, जो Creta को लोगों की पसंदीदा कार बनाते हैं. या इसे सबसे अलग बनाते हैं.

तेज गानों की आवाज अब नहीं सताएगी

अगर मूड अच्छा है. मौज-मस्ती वाला है, तो मुमकिन है कि आप गाड़ी में तेज आवाज में गाने बजा सकते हैं. ये सब सही है. लेकिन दिक्कत तब आती है, जब गाड़ी रिवर्स करनी हो. अब लाउड म्यूजिक बज रहा है. कार पीछे करते हुए फोकस भी काफी करना है. ऐसे में पहले गानों की आवाज बंद करना. फिर गाड़ी को पीछे ले जाना काफी ऊबाऊ या कहें थकाऊ काम हो जाता है. इसलिए ही Creta कार में Driver assistance feature फीचर मिलता है. ये फीचर रिवर्स को भांपकर खुद ही आवाज को धीमा कर देता है. बाकी आप इस फीचर को अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑन और ऑफ कर सकते हैं.

hyundai_creta_unique_features
टक्कर से बचाने के लिए भी क्रेटा में फीचर दिया गया है. (फोटो-Hyundai)
ADAS का कमाल

Creta कार लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है. इसमें सिस्टम फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट (FCA) फीचर दिया गया है. ये फीचर टकराव से बचाव करता है. माने आप पार्किंग से गाड़ी निकाल रहे हैं और कोई दूसरी गाड़ी बिल्कुल आपके पास आ गई है. लेकिन आपको इसकी खबर नहीं, तो ये फीचर अपने सेंसर और कैमरे की मदद से टक्कर से पहले ही खुद ब खुद कार के ब्रेक लगा लेगा. मतलब पहले ये ड्राइवर को चेतावनी देगा. लेकिन कोई रिस्पॉन्स न मिले, तो ये खुद ब्रेक लगा लेगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कार स्क्रैपिंग में घोटाला? किसी को पैसे नहीं मिले तो किसी की गाड़ी दूसरे राज्य में दौड़ रही

360 डिग्री कैमरा करेगा रखवाली

Creta में सिर्फ कैमरा नहीं लगा है, बल्कि 360 डिग्री वाला कैमरा लगा है. ये कैम आगे पीछे, दाएं-बाएं हर जगह की खबर रखता है और कुछ अजीब लगने पर ड्राइवर को सूचित करता है. या टक्कर लगने से पहले खुद ब्रेक लगा लेता है.

Valet mode और पर्सनल इंफॉर्मेशन

ये फीचर पर्सनल इंफॉर्मेशन को सहेज कर रखने का काम करता है. माने कि आपने अपनी गाड़ी किसी दूसरे व्यक्ति को दी. लेकिन आपके इंफोटेनमेंट में कॉल हिस्ट्री या कोई और सेंसिटिव डेटा है, जो आप नहीं चाहते कि दूसरे व्यक्ति देखे. ऐसे में आप इस Valet mode का इस्तेमाल कर सकते हैं. Valet mode से आपके इंफोटेनमेंट में 4 डिजिट का लॉक लग जाएगा. इसके अलावा ये फीचर ये भी जानने में मदद करता है कि गाड़ी का इंजन कब चालू हुआ. कब बंद हुआ. गाड़ी की टॉप स्पीड क्या रही है. गाड़ी कितनी दूर तक चली आदि. ताकि आपको पता रहे कि जिस व्यक्ति को गाड़ी दी थी, उसने कार को ठीक से रखा भी या नहीं.

hyundai_creta_unique_features
क्रेटा में इंफोटेनमेंट लॉक का ऑप्शन दिया गया है. (फोटो-Hyundai)
इंजन ऑयल

अगर अभी भी पुराने तरीके की तरह ऑयल चेक करते हैं. माने की हुड खोलकर, डिपस्टिक चेक तो अब स्मार्ट होने का समय है. हुंडई का ऐप आपको कम तेल होने की सूचना खुद दे देगा.  

वीडियो: RTI में खुलासा, सुप्रीम कोर्ट में ग्लास पैनल लगाने-हटाने पर करोड़ों खर्च

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement