The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • how to register mobile number in rc online challan payment parivahan portal tips and tricks

गाड़ी की RC से जुड़ा ये काम नहीं किया तो चालान कटते रहेंगे और भनक तक नहीं लगेगी

Register Mobile Number with RC: आमतौर पर गाड़ी का चालान कटता है, तो मोबाइल नंबर पर उसकी डिटेल्स आ जाती है. लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर गाड़ी की RC के साथ रजिस्टर्ड ही नहीं है, तो चालान कटने का कैसे पता चलेगा? आइए जानते हैं.

Advertisement
Delhi Traffic Police Challan
ट्रैफिक चालान की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर आती है. (PTI)
pic
मौ. जिशान
30 अप्रैल 2025 (Published: 05:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जनाब, अब जमाना बदल गया है. पहले ट्रैफिक पुलिस रुकवाकर चालान काटती थी, अब CCTV कैमरे से ही खेल हो जाता है. कहां तो गाड़ी उड़ाई, और कहां सीधा मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज/SMS आ गया. लेकिन अगर मोबाइल नंबर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी RC (Registration Certificate) से लिंक नहीं है, तो?

तो क्या! ट्रैफिक रूल तोड़ा तो चालान कटते रहेंगे, और आप मजे से सोचते रहेंगे, 'हमने कौन सी गलती की है, जो हमारा चालान कटेगा.' मतबल, किसी वहम में बिल्कुल ना रहें. अगर RC में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है, तो जोड़ लें.  

तो चलिए, बताते हैं कि RC में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ते हैं, ताकि पता तो चले कि पुलिस कितनी चालान पर्ची काट चुकी है.

क्या-क्या चाहिए?

काम शुरू करने से पहले जुगाड़ करके ये चीजें रेडी रखें-

  • गाड़ी के मालिक का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर (क्योंकि OTP वहीं आएगा)
  • इंटरनेट और थोड़ा सब्र
अब फॉलो कीजिए ये आसान स्टेप्स

स्टेप 1: सबसे पहले सरकार के परिवहन पोर्टल (https://parivahan.gov.in) पर जाएं.

RC Mobile Number
परिवहन पोर्टल. (parivahan.gov.in)

स्टेप 2: ड्रॉप-डाउन लिस्ट में से अपना राज्य या केंद्र शासित प्रदेश चुनें.

स्टेप 3: अब Online Services और फिर Vehicle Related Services पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपनी गाड़ी का RC नंबर डालिए, फिर नीचे दिए गए Proceed बटन पर टैप करिए.

RC Mobile Number
परिवहन पोर्टल. (parivahan.gov.in)

स्टेप 5: एक पॉप-अप खुलेगा, दोबारा से Proceed पर टैप कर दीजिए.

स्टेप 6: अब Mobile Number Update (Aadhaar based) दिखेगा, उस पर क्लिक मारिए.

RC Mobile Number
परिवहन पोर्टल. (parivahan.gov.in)

स्टेप 7: गाड़ी के चेसिस नंबर के आखिरी 4 डिजिट भरें और Verify Details पर क्लिक करें.

स्टेप 8: अब Aadhaar OTP का ऑप्शन आएगा. इसे चुनें और आधार नंबर भरें.

RC Mobile Number
परिवहन पोर्टल. (parivahan.gov.in)

स्टेप 9: आपके आधार से जुड़े मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे डालिए और आगे बढ़िए.

स्टेप 10: अब गाड़ी की डिटेल्स चेक करके, आधार के अनुसार नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन पूरा करें.

RC Mobile Number
परिवहन पोर्टल. (parivahan.gov.in)

ये प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका काम हो जाएगा और RC में आपका मोबाइल नंबर जुड़ जाएगा. अब से जैसे ही चालान कटेगा, आपके फोन पर मैसेज झनझना कर आ जाएगा.

कितने चालान कट गए, उसका भी हिसाब-किताब देखना है तो ये लिंक ट्राई करिए- https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan

कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका आधार मोबाइल नंबर के साथ लिंक नहीं है. अगर आधार से मोबाइल लिंक नहीं है, तो फिर साहेब थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. सीधे RTO ऑफिस जाना होगा और वहां से नंबर अपडेट कराना पड़ेगा.

वीडियो: कोलकाता के होटल में भीषण आग, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे लोग

Advertisement