सूरत जिले के मांडवी तालुका के ताड़केश्वर गांव में जल आपूर्ति विभाग ने एक पानी कीटंकी को बनाया था. 'गायपगला जल आपूर्ति योजना' के अंतर्गत निर्मित इस टंकी की लागत21 करोड़ रुपये आई थी. बताया गया कि इस टंकी में 11 लाख लीटर पानी आ जाएगा. मगरपरीक्षण के दौरान जब टंकी में सिर्फ 9 लाख लीटर पानी भरा गया. तभी वो ढह गई. देखेंवीडियो.