'War 2' के टीजर पर डायरेक्टर Ayan Mukerji ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फिल्म कीकहानी और कलाकारों की तारीफ की. उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म स्पाई यूनिवर्स मेंनई गहराई लेकर आएगी. हालांकि, लोगों ने टीजर के VFX को लेकर नाराजगी जताई है. सोशलमीडिया पर कई यूजर्स ने अयान को VFX सुधारने की सलाह दी है. Hrithik Roshan और NTRama Rao Jr. की यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी. लोगों ने मूवी के टीजर परकैसे रिएक्शन दिए? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.