The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Thief wears police constable uniform got him suspended

बीवी को इम्प्रेस करने के लिए चोर ने पुलिस हिरासत में पहनी कॉन्स्टेबल की वर्दी, सस्पेंड करवा दिया

निलंबित हवलदार का नाम एचआर सोनारे है. वो गोविंदपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात थे. सोनारे पर आरोप है कि उन्होंने चोरी के आरोपी सलीम शेख उर्फ बॉम्बे सलीम को अपनी वर्दी 'पहनने दी'. सलीम आदतन चोर है. उस पर चोरी के 50 केस दर्ज हैं.

Advertisement
thief wears police uniform
बेंगलुरु में एक चोर ने पुलिस हिरासत में रहते हुए पुलिस की वर्दी पहनने का कारनाम किया है. (सांकेतिक तस्वीर- पीटीआई)
pic
दुष्यंत कुमार
8 अगस्त 2025 (Updated: 8 अगस्त 2025, 08:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में एक चोर ने पुलिस कॉन्स्टेबल की वर्दी पहनकर उसे सस्पेंड करवा दिया. उसे चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जांच के लिए उसका मोबाइल फोन चेक किया गया. इसी दौरान फोटो गैलरी में एक साल पुरानी तस्वीर मिली. इसमें वो पुलिस कॉन्स्टेबल की वर्दी में मुस्कुराता दिखा. बताया गया कि उसने अपनी पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए ये हरकत की जो कॉन्स्टेबल को भारी पड़ गई. पुलिस ने लापरवाही के आरोप में उसे सस्पेंड कर दिया.

निलंबित हवलदार का नाम एचआर सोनारे है. वो गोविंदपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सोनारे पर आरोप है कि उन्होंने चोरी के आरोपी सलीम शेख उर्फ बॉम्बे सलीम को अपनी वर्दी 'पहनने दी'. सलीम आदतन चोर है. उस पर चोरी के 50 केस दर्ज हैं.

चोर ने पहनी पुलिस की वर्दी, कॉन्स्टेबल सस्पेंड

बीती 23 जून को इंदिरानगर पुलिस को चोरी की शिकायत मिली थी. उसने चोर का पता लगाने के लिए इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग खंगाली. पता चला सलीम ने एक गैंग के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था. बेंगलुरु पुलिस ने टेक्निकल एनालिसिस कर पता लगाया कि चोरी की वारदात के बाद सलीम महाराष्ट्र के पुणे भाग गया था. डिप्टी कमिश्नर डी देवराज ने बताया कि दोनों शहरों की पुलिस ने जानकारियां साझा कर चोर की लोकेशन पता लगाई. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस की एक टीम पुणे आई और सलीम को गिरफ्तार करके ले गई.

रिपोर्ट के मुताबिक सलीम ने इस बार बड़ा हाथ मारा था. उसके पास से महंगे आभूषण, साड़ियां और अन्य कीमती चीजें बरामद हुई हैं. डिप्टी कमिश्नर ने बताया,

"जांच के दौरान इंदिरानगर की पुलिस सलीम का फोन चेक कर रही थी. उन्हें एक वॉट्सऐप कॉल का स्क्रीनशॉट मिला. इसमें सलीम ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. पूछताछ में उसने बताया कि वो अपनी पत्नी से बात कर रहा था और फोटो उसी का था."

आला अधिकारी ने आगे बताया,

"सलीम ने बताया कि पिछले साल गोविंदपुरा पुलिस ने चोरी के एक और आरोप में उसे गिरफ्तार किया था. चोरी हुई चीजें रिकवर करने के लिए पुलिस उसे बेंगलुरु के बाहर ले गई थी. वे एक होटल में रुके थे. उसी दौरान सलीम ने (कॉन्स्टेबल) सोनारे की वर्दी पहनकर अपनी पत्नी को फोन किया था. ये लापरवाही है और सोनारे को सस्पेंड कर दिया गया है."

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने एक्सप्रेस को बताया कि असल में सलीम के साथ गए सोनारे और एक अन्य पुलिसकर्मी उसे होटल रूम में ही बंद कर शॉपिंग करने चले गए थे. इसी दौरान सलीम ने वर्दी पहनी और दिखाने के लिए अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था.

वीडियो: कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kaps cafe पर फायरिंग, हमलावरों ने क्या धमकी दी?

Advertisement