WhatsApp पर मैसेज पढ़ा या नहीं इसके लिए ब्लू टिक का फीचर होता है. जरूरी नहीं है, इसलिए मन करे तो ऑन रखो या ऑफ. लेकिन क्या आपको ये पता है कि ईमेल पर भी इसी तरह का एक फीचर होता है. दिक्कत ये है कि ये सामने से नजर नहीं आता. छिपा हुआ होता है. बात सिर्फ इतनी नहीं है. ईमेल पर इस रीड रिसीट की मदद से आपके ऊपर नजर रखी जाती है! इसको एक किस्म की ट्रैकिंग कह सकते हैं. आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि आखिर कौन से मेल के जरिए ऐसा होता है और इससे बचना कैसे है? देखिए वीडियो.
ये ईमेल भेज आप पर नजर रखी जा रही है? ये जरूर जान लें
ईमेल पर इस रीड रिसीट की मदद से आपके ऊपर नजर रखी जाती है
Advertisement
Advertisement
Advertisement