कुछ दिनों में नया साल आ जाएगा. 2023 की शुरुआत हो जाएगी. ये बात जितनी निश्चित है, उतना ये भी कि अगले साल स्मार्टफोन कंपनियां नए-नए फोन बाजार में उतारेंगी. क्या बजट सेगमेंट, क्या मिड रेंज और क्या फ्लैग्शिप. हर तहर के यूजर्स के हिसाब से हैन्डसेट लॉन्च होंगे. वैसे इस बात पर हम अपना मुंह बंद ही कर लेते हैं कि डिजाइन लैंग्वेज में कुछ बदलाव होगा, कुछ शानदार जबरदस्त जिन्दाबाद टाइप का आएगा क्या! फोकस करते हैं, उन स्मार्टफोन पर जिनके ऊपर सभी की नजर रहेगी. चर्चा उन संभावित फीचर्स की भी करेंगे जो शायद नए साल में देखने को मिलेंगे. देखिए वीडियो.
2023 में लॉन्च होंगे बढ़िया वाले फ्लैगशिप फोन; फीचर्स से लेकर कीमत तक, सब जानिए!
चर्चा उन संभावित फीचर्स की भी करेंगे जो शायद नए साल में देखने को मिलेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement