बस कर अब रुलाएगा क्या. मुन्नाभाई एमबीबीएस का ये सीन देखकर आपको रोना आया या नहीं, लेकिन YouTube का नया फीचर देखकर आपके आंसू जरूर गिरेंगे. चिंता मत कीजिए, यूट्यूब कुछ उल्टा सीधा नहीं कर रहा बल्कि अपने YouTube म्यूजिक के लिए झन्नाट फ़िल्टर लेकर आया है. फ़िल्टर जो आपके मूड के हिसाब से म्यूजिक बजाएंगे. सिर्फ रुलाएंगे नहीं बल्कि रोमांस भी करवाएंगे और फिर ‘पावरी’ भी. इसके बाद फ़ील गुड फैक्टर के साथ सुकून वाली नींद का जुगाड़ भी करेंगे. कैसे और कब, हम गुनगुना देते हैं.
अब रुलाएगा, सुलाएगा, रोमांस और फील गुड भी कराएगा रे तेरा YouTube!
YouTube का नया फीचर आपको इमोशनल से लेकर रोमांटिक तक फील कराएगा. इसके बाद पावरी और फिर फ़ील गुड फैक्टर के साथ सुकून वाली नींद भी आ सकती है.

यूट्यूब म्यूजिक मतलब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की गानों की महफ़िल. यूट्यूब ने इस प्लेटफॉर्म के लिए पहली बार साल 2020 में वर्क आउट, फोकस, रेलेक्स, Commute और पॉडकास्ट जैसे फ़िल्टर लॉन्च किए थे. मगर उसके बाद मामला एक हद तक ठंडा ही था. अब नए फ़िल्टर लॉन्च किए गए हैं.
गूगल और उससे जुड़े ऐप्स के फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट 9to5Google के पोस्ट के मुताबिक यूट्यूब एक साथ कई अलग-अलग मूड वाले फ़िल्टर अपने ऐप पर जोड़ रहा है. अच्छी बात ये है कि सारे फ़िल्टर स्मार्टफोन और डेस्कटॉप वर्जन के लिए उपलब्ध होंगे.
सबसे पहले मिलेगा 'Cry', इसके साथ ‘Romance’, ‘Party’, ‘Feel Good’, और ‘Sleep’ भी होंगे. सारे फ़िल्टर की प्लेलिस्ट आपको म्यूजिक ऐप के ‘Mixed for You’ सेक्शन से लेकर ‘From Your Library’ में नजर आएगी.
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ऐप के लिए म्यूजिक का लास्ट मूड साल 2021 में बना था. उस साल टेक दिग्गज ने "Energise" फ़िल्टर लॉन्च किया था. लेकिन अब लगता है कसर पूरी की जा रही है. यूट्यूब अपने ऐप को यूजर फ़्रेंडली बनाने के लिए कई सारे फीचर्स जोड़ता रहता है. पिछले महीने ही सिर्फ गुनगुनाने भर से गाने तलाश करने का फीचर रोलआउट किया गया था. इधर आपने गाना गुनगुनाना स्टार्ट किया नहीं उधर गाना स्क्रीन पर नजर आने लगेगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरे फीचर के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
वीडियो: आईफोन 15 को टक्कर दे रहे हैं ये टॉप 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन