इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp रिसाने फूफा जैसे हो गया है. मतलब रोज कुछ नया लेकर आ जाता है. अभी दो-चार दिन ही हुए थे जब मल्टी अकाउंट वाला फीचर रोलआउट किया और अब फिर एक नया फीचर हाजिर है. हां ये अलग बात है कि इस फीचर से फूफा भले नहीं मुस्कुरायें, लेकिन आपने खुश हो लेना है. दरअसल वॉट्सऐप ने ऐप पर फ़ोटो शेयर करने की क्वालिटी को बढ़ा दिया है. अब यूजर्स सीधे एचडी क्वालिटी में फोटो शेयर कर सकेंगे मगर एक ट्विस्ट है. क्या है ट्विस्ट और कब मिलेगा एचडी का मजा. हम बताते हैं.
whatsApp ले आया HD में फोटो शेयर करने का फीचर, पर एक चीज को अभी भी मुंह ताकेंगे
आईफोन यूजर्स थोड़ा ज्यादा खुश हो सकते हैं, लेकिन पूरी कहानी जरूर जान लें. क्योंकि यूजर्स सीधे एचडी क्वालिटी में फोटो शेयर कर सकेंगे मगर एक ट्विस्ट है.

फोटो शेयर करने के लिए वॉट्सऐप से अच्छा शायद ही कोई ऐप हो, लेकिन क्वालिटी का चक्कर हमेशा से रहा है बाबू भैया. बोले तो ऐप ओरिजनल फोटो को सिकोड़कर कर यानी Compress ही साझा करता है. एंड्रॉयड यूजर्स तो फिर भी डॉक्युमेंट्स फॉर्मेट से अपना काम चला लेते हैं लेकिन आईफोन यूजर्स...तौबा-तौबा पूछो मत. इतना टाइम लगेगा जितने में आदमी खुद चलकर हाथ से फोटो देकर आ जाए.
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. यूजर्स अब एचडी (HD) क्वालिटी में फोटो शेयर कर सकेंगे. मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने इंस्टा चैनल पर नए फीचर का वीडियो शेयर किया. जल्द ही नए अपडेट के साथ आपको ये फीचर मिल जाएगा. फोटो शेयर करते समय आपके पास ये विकल्प होगा कि आप नॉर्मल क्वालिटी चुने या फिर एचडी. सब चंगा सी, लेकिन फिर ट्विस्ट गंदा सी.
हाथ आया लेकिन मुंह नहीं लगाअब मेटा ने जरूरी फीचर दे दिया और जाहिर सी बात है कि आईफोन यूजर्स कुछ ज्यादा खुश होंगे. लेकिन, खुशी थोड़ी कम रहेगी वो भी दोनों प्लेटफॉर्म के लिए. एचडी में फोटो शेयर तो होंगे लेकिन अभी भी ओरिजनल क्वालिटी से कम. कहने का मतलब थोड़ी-थोड़ी सिकुड़न तो रहेगी, लेकिन पहले से बहुत बेहतर होगी. इसके साथ हर फोटो एचडी में शेयर हो वो जरूरी नहीं. आसान भाषा में कहें तो ऐप देखेगा कि अगर फोटो की क्वालिटी पहले से बहुतई बेकार है तो एचडी भूल जाइए. इतना ही नहीं, अगर फोटो की क्वालिटी भयंकर अच्छी है मतलब 100-200 MB टाइप तो भी मामला अटक जाएगा. ऐप अपने हिसाब से फोटो को कंप्रेस करके शेयर करेगा.
लुब्ब-ए-लुबाब ये है कि एचडी से क्वालिटी तो सुधरेगी मगर असली माल चाहिए तो डॉक्युमेंट्स ही ठीक रहेगा. बात करें आईफोन यूजर्स की तो आइए कभी हवेली पे. आपको Lallantop जुगाड़ बताते हैं.
वीडियो: जानिए वॉट्सऐप का ये नया फीचर आपके काम का है या टेंशन बढ़ाएगा?