The Lallantop

सोशल मीडिया पर मिल रही 'भयंकर सस्ती कार, फ्रिज, एसी, सोफ़े' का सच क्या है?

मौजूदा कीमतें वास्तव में आपको चौंका सकती हैं...ऐसा ऐड देखा क्या?

Advertisement
post-main-image
स्कैम अलर्ट (तस्वीर साभार: पिक्सेल)

आपके मोहल्ले में पुरानी कारों की कीमत चौंका सकती है. हेयर ट्रांसप्लांट का रेट जानकर आप दंग रह जाएंगे. मुमकिन है ऐसे विज्ञापन आपने ऐप और वेबसाइट्स पर अक्सर देखे होंगे. आमतौर पर वास्तविकता से परे ऐसे विज्ञापनों को हम नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन तब क्या जब ऐसे विज्ञापन किसी भरोसेमंद सोर्स से आने लगें. जाहिर सी बात है कि सभी कि दिलचस्पी पैदा होगी. तो ऐसा ही हो रहा है. हमने पूरा माजरा समझने की कोशिश की. आपको भी समझाते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भयंकर सस्ते दाम का फंदा

भयंकर शब्द का इस्तेमाल हमने जानबूझकर किया है. आगे बढ़ने से पहले जरा इस ट्वीट पर नजर डालिए.

Advertisement

बिना बिके सोफे अब लगभग मुफ्त में बांटे जाते हैं!
मौजूदा कीमतें वास्तव में आपको चौंका सकती हैं।

इन लुभावनी सी लाइन्स के साथ एक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है. लिंक पर क्लिक करते ही एक वेबसाइट ओपन होती है जिसके होम पेज पर कई तरह के सोफ़े के ऑप्शन हैं. मसलन सोफ़ा, डिस्काउंट वाला सोफ़ा, सोफ़ा फर्नीचर, वगैरह-वगैरह. आपको लगेगा काहे घुमा फिराकर बात कर रहे तो ये सब बताना इसलिए जरूरी है क्योंकि आमतौर पर वेबसाइट ऐसी नहीं होती. होम पेज से लेकर कई सारे डिटेल्स पहले सामने दिखते हैं. फिर कहीं जाकर प्रोडक्टस की बारी आती है. मगर यहां तो सीधे प्रोडक्टस पर कूदी मारी गई है.

चलिए अब किसी भी लिंक पर क्लिक करते हैं. फिर नया झोल क्योंकि अब एमेजॉन की लिंक नजर आता है वो भी स्पॉन्सर टैग के साथ. लिंक सिर्फ एमेजॉन तक सीमित नहीं क्योंकि कभी गूगल बिजनेस तो कभी किसी लोकल फर्नीचर शॉप की वेबसाइट भी नजर आती हैं. कहने का मतलब जितनी बार लिंक पर क्लिक करो, उतनी बार नई वेबसाइट का पता ठिकाना सामने आता है.

Advertisement

इतना ही नहीं जिस अकाउंट से ये ट्वीट होते हैं वो एक वेरीफाइड अकाउंट है. ब्लू नहीं बल्कि येलो वाला. मतलब ऐसा अकाउंट जो ट्विटर पर एक आधिकारिक संस्था है. बात ब्लू टिक की होती तो लगता पैसा देकर लिया होगा मगर येलो टिक तो एक प्रोसेस से ही मिलता है.  

वैसे अकाउंट में कुछ और भी अलग है जैसे ये सिर्फ कुछ दिनों पहले मतलब जून 2023 में ही बना है. कुल जमा 5 ट्वीट ही किये गए हैं. बाकी सारे ट्वीट प्रमोटेड हैं. मतलब जो टाइमलाइन में नजर नहीं आते हैं. हालांकि प्रमोशन वाले कई ट्वीट हैं जिसमें सस्ते में टीवी, फ्रिज और दूसरा सामान बेचा जा रहा है. वेबसाइट भी 2023 में बनाई गई है. और वेबसाइट पर कोई कॉन्टेक्ट डिटेल जैसा कुछ नहीं.

मामला संदिग्ध लग रहा है इसलिए हमने एमेजॉन से संपर्क किया. उन्होंने जांच करने की बात कही है. लेकिन खबर लिखना और आपको सावधान करना जरूरी था. हमें जैसे ही जवाब आता है. हम आपको अपडेट करेंगे. तब तक आपसे गुजारिश है कि ऐसे लुभावने विज्ञापनों से दूर रहें. किसी भी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट समझ आता है लेकिन अगर दाम वाकई बहुत कम हों तो झोल ही होगा. ऐसे में सोच समझकर ही कोई फैसला करें.

वीडियो: ट्विटर की चिड़िया उड़ी, अब जो कुत्ता आया, पता है उसकी कहानी क्या है?

Advertisement