The Lallantop

Netflix ने जो किया आपका दिल तो दुखेगा ही, पैसा अलग जाएगा!

कंपनी ने 20 जुलाई से भारत में पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा को खत्म करने का फैसला किया है. कंपनी की तरफ से यूजर्स को मेल भेजकर इस बात की जानकारी दी जा रही है.

post-main-image
नेटफ्लिक्स का बड़ा फैसला. (Unsplash)

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘Netflix’ ने भारतीय यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है. कंपनी ने 20 जुलाई से भारत में पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा को खत्म करने का फैसला किया है. कंपनी की तरफ से यूजर्स को मेल भेजकर इस बात की जानकारी दी जा रही है. ये फैसला कंपनी ने रेवेन्यू पर हो रहे असर को देखते हुए लिया है. हालांकि, कंपनी ने ये साफ किया है यूजर्स अपने घरवालों के साथ पासवर्ड शेयर कर सकते हैं.

कंपनी की तरफ से कई यूजर्स को 20 जुलाई को एक मेल भेजा गया. जिसमें लिखा गया है,

"नेटफ्लिक्स अकाउंट एक घर के लिए है. घर में रहने वाले सभी लोग नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर से बाहर रहने या छुट्टी पर रहने के दौरान आप ट्रांसफर प्रोफाइल और मैनेज एक्सेस एंड डिवाइस जैसी नई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. हम जानते हैं कि हमारे सदस्यों की मनोरंजन की पसंद अलग-अलग है. इसके चलते हम विभिन्न प्रकार की नई फिल्मों और टीवी शो में भारी निवेश कर रहे हैं.''

शेयरिंग इज नॉट केयरिंग 

ऐसा इसलिए क्योंकि अब अगर कोई नेटफ्लिक्स यूजर अपना पासवर्ड किसी बाहरी शख्स के साथ शेयर करना चाहता है, तो उसे ट्रांसफर प्रोफाइल ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा. ऐसा करने पर यूजर से एक निर्धारित राशि वसूली जाएगी. वैसे दूर के रिश्तेदार बोले तो जौनपुर वाली बुआ और भोपाल वाले मौसा जी के लिए भी जुगाड़ है. इस विकल्प का नाम है 'बाय फॉर एक्स्ट्रा मेंबर''. इसके जरिए यूजर अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड उस शख्स को दे सकते हैं, जो उनके साथ न रह रहा हो. हां पैसा यहां भी देना पड़ेगा. 

दरअसल नेटफ्लिक्स के मुताबिक पासवर्ड शेयरिंग से रेवेन्यू पर काफी असर पड़ रहा था. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से अधिक अकाउंट होल्डर अपने पासवर्ड आपस में साझा कर रहे थे. इस वजह से नए टीवी और फिल्मों में निवेश करने की उनकी क्षमता प्रभावित हो रही थी.

कई देशों में पहले ही बंद

कंपनी ने इस साल मई में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया समेत 100 से अधिक देशों में पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर दिया था. Netflix का दावा है क‍ि इस कार्रवाई से कंपनी को ग्‍लोबल स्तर पर करीब 60 लाख यूजर्स जोड़ने में मदद मिली है. इसके साथ ही कंपनी ने अमेरिका और यूके में अपने किफायती ‘ऐड फ्री प्लान’ को भी समाप्त कर दिया था. अमेरिका में पहले ऐड फ्री बेसिक प्लान की कीमत 9.99 डॉलर (लगभग 820 रुपये) प्रति माह थी. जिसे बढ़ाकर 15.49 डॉलर (लगभग 1,271 रुपये) प्रति माह कर दिया गया है. 

अब Netflix के इस फैसले से दोस्तों के बीच ''जो तेरा है, वो मेरा है'' वाला कॉन्सेप्ट खत्म हो जाएगा. मतलब कि सबको अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा. इससे कंपनी के एक्टिव सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे या घटेंगे, वो अभी कहना जल्दबाजी होगी. 

वीडियो: 'ठोक दो' आंदोलन का झंडाबरदार होना चाहिए ये वायरल वीडियो