The Lallantop

iPhone Air: सबसे पतले Apple डिवाइस के लिए 'हवा' में पैसे उड़ाने से पहले ये जान लीजिए

Apple का सबसे पतला डिवाइस iPhone Air लॉन्च हो गया है. फोन भले पतला है मगर कीमत मोटी है. 256GB वाले बेस मॉडल का दाम 119900 और 512 जीबी मॉडल की कीमत 139900 रुपये है.

Advertisement
post-main-image
iPhone 17 Air सिर्फ एक कैमरे के साथ आता है

iPhone Air लॉन्च हो गया है. Apple का नया डिवाइस जो मात्र 5.6mm पतला है. Apple  का वो डिवाइस जिसकी हवा सोशल मीडिया पर पिछले कई महीनों से बनी हुई थी. Apple ऐसा कोई डिवाइस लॉन्च करेगा इसकी इशारा तो तभी मिल गया था जब उसके पक्के दोस्त सैमसंग ने जनवरी के महीने में अपने पतले स्मार्टफोन Galaxy S25 edge की पहली झलक दिखाई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

6.5 इंच स्क्रीन साइज वाला iPhone Air कंपनी की 17 लाइनअप का सबसे दिलचस्प डिवाइस है. Apple  का कहना है कि फोन भले बेहद पतला है मगर  मजबूत है. कंपनी ने इसे स्पेसक्राफ्ट टाइटेनियम मटेरियल से बनाया है और इसे आगे और पीछे की तरफ सिरामिक शील्ड 2 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है. फोन भले पतला है मगर कीमत मोटी है. 256GB वाले बेस मॉडल का दाम 119900 और 512 जीबी मॉडल की कीमत 139900 रुपये है.

माने जिस प्लस मॉडल की जगह यह मॉडल आया है उसकी कीमत में तकरीबन 30 हजार रुपये और प्लस हो गए हैं. कंपनी ने फोन के अंदर A19 Pro चिप लगाई है और दावा किया है कि ये मैकबुक प्रो जितना काम करेगी.

Advertisement

कैमरे के मामले में कंपनी ने थोड़ी कंजूसी दिखाई है. वैसे इसे मजबूरी भी कह सकते हैं क्योंकि इतने पतले फोन में ज्यादा कैमरे लगाना मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन ही है. खैर खिचक खिचक करने के लिए 48 मेगापिक्सल का शूटर लगा है जो 2x Telephoto तक फोटू खींच सकता है.

सेल्फ़ी वाला कार्यक्रम थोड़ा दुरुस्त हुआ है क्योंकि Center Stage front camera जो मिलने वाला है जो अपने साथ AI की ताकत लेकर आता है. माने जो सेल्फ़ी में आपके साथ तीन और लोग हैं तो आपको अपनी कलाई को घुमाने और फोन को लैंडस्केप में करने की जरूरत नहीं. कैमरा खुद से सब सेट कर लेगा. आप बस अपनी भईया जी स्माइल पर फोकस कीजिए.

Advertisement
iPhone 17 Air
iPhone 17 Air

फोन है पतला मगर बैटरी तो बड़ी लगानी है तो कंपनी ने उसकी जगह बनाने के लिए सिम खोंसने की जगह को हटा ही दिया है. iPhone 17 Air सिर्फ ई-सिम सपोर्ट के साथ आएगा. वैसे ये Apple  के लिए कोई नई बात नहीं है. पिछले साल मार्केट में आए आईफोन 16 सीरीज के अमेरिकी मॉडल सिर्फ ई-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं.

iPhone 17 Air के साथ कंपनी ने कई सारी accessories का भी इंतजाम किया है. दो पारदर्शी केस और एक बंपर केस लॉन्च किए गए हैं. इसके साथ में फोन को लटकाने वाला धागा बोले तो क्रॉस बॉडी स्ट्रेप भी मिलेगा. बताने की जरूरत नहीं कि इन सबके लिए अलग से पैसे खर्च करना होंगे.

iPhone 17 Air निश्चित तौर पर एक दिलचस्प डिवाइस है स्पेशली उन यूजर्स के लिए जिनको एक पतला फोन पसंद है. मगर क्या आपको इसे खरीदना चाहिए. हमारी सलाह होगी कि थोड़ा रुककर. टेक प्रोडक्ट में पहली पीढ़ी का प्रोडक्ट को हमेशा सब देखभाल कर लेना चाहिए. पहली जनरेशन में गड़बड़ का तकरीबन हर कंपनी का रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में iPhone एयर पर ‘हवा’ में पैसे उड़ाने से पहले थोड़ा रुकना ठीक होगा. रीव्यू होने दीजिए. हां जो आपके पैसों में काई लग रही तो अलग बात .

वीडियो: राजधानी: क्या वसुंधरा राजे की राजस्थान की सत्ता में वापसी होने वाली है?

Advertisement