एप्पल ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दिया है. इस नए सीरीज में और इसके पुराने सीरीज में कितना अंतर है? कौन पहले दिन फोन ले लेगा? इसके लिए किसने कितनी मेहनत की? कौन रात भर लाइन में लगा रहा? किसने अपने रिश्तेदारों से या ट्यूशन के पैसों से EMI का जुगाड़ किया? या थोड़ा अतिवाद में जाएं तो किसने अपनी किडनी बेची? हम आपको इन सबके बारे में कुछ नहीं बताएंगे. लेकिन अगले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाओं का दौर शुरु होने की संभावना है. जैसा कि अधिकतर बार एप्पल के इस इवेंट के बाद होता है. इस आर्टिकल में हम आपको iPhone 16 की जानकारी देंगे.
Apple iPhone 16: 6.1 इंच डिस्प्ले, AI फीचर, आईफोन 16 सीरीज की खूबियां और कीमत जान लीजिए
Apple Iphone 16 Launch: एप्पल के नए फोन सीरीज की लॉन्चिंग के बाद से इसकी कीमत और फीचर्स की चर्चा तेज हो गई है. कंपनी का दावा है कि नए सीरीज के फोन के डिजाइन, कैमरा और प्रोसेसर पर खूब काम किया गया है.
अभी फोन की बस लॉन्चिंग हुई है. 13 सितंबर की शाम को जब घड़ी का कांंटा 5:30 बजने का इशारा कर रहा होगा, तब भारत में इसका प्री-ऑर्डर शुरु होगा. और पहला सेल 20 सितंबर को होगा. यानी इस तारीख को iPhone 16 लोगों तक पहुंचने लगेगा. इसके बाद एप्पल स्टोर, अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म से इसको ऑर्डर किया जा सकेगा. फोन की लॉन्चिंग इंडियन मार्केट और ग्लोबल मार्केट दोनों के लिए एक साथ हुई है. जब ऐसा नहीं होता था तब इंडियन मार्केट में एप्पल के नए फोन की कीमत कितनी होगी, इसकी जानकारी उनके लॉन्चिंग इवेंट में नहीं बताया जाता था. इसकी जानकारी बाद में दी जाती थी. लेकिन पिछले साल से ऐसा नहीं होता. इसका मतलब है कि iPhone 16 की कीमत हमारे देश में कितनी होगी, इसकी जानकारी हमें मिल चुकी है.
Price of iPhone 16भारतीय बाजार में iPhone 16 की के बेस मॉडल की कीमत 79 हजार 900 रुपये और iPhone 16 Plus की कीमत 89 हजार 900 रुपये है. वहीं इसके प्रीमियम iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1 लाख 44 हजार 900 रुपये है.
ये भी पढ़ें: जब iPhone के लिए शादी करने को तैयार हो गए थे शाहरुख खान, ये कहानी नहीं सुनी होगी!
iPhone 16 | 128 GB | 79,900 रुपये |
iPhone 16 | 256 GB | 89,900 रुपये |
iPhone 16 | 512 GB | 1,09,900 रुपये |
iPhone 16 Plus | 128 GB | 89,900 रुपये |
iPhone 16 Plus | 256 GB | 99,900 रुपये |
iPhone 16 Plus | 512 GB | 1,19,900 रुपये |
iPhone 16 Pro | 128 GB | 1,19,900 रुपये |
iPhone 16 Pro | 256 GB | 1,29,900 रुपये |
iPhone 16 Pro | 512 GB | 1,49,900 रुपये |
iPhone 16 Pro | 1 TB | 1,69,900 रुपये |
iPhone 16 Pro Max | 256 GB | 1,44,900 रुपये |
iPhone 16 Pro Max | 512 GB | 1,64,900 रुपये |
iPhone 16 Pro Max | 1 TB | 1,84,900 रुपये |
iPhone 16 | $799 | लगभग 67,000 रुपये |
iPhone 16 Plus | $899 | लगभग 75,500 रुपये |
iPhone 16 Pro | $999 | लगभग 83,870 रुपये |
iPhone 16 Pro Max | $1199 | लगभग 1 लाख रुपये |
कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने नए सीरीज में फोन के डिजाइन पर काम किया है. iPhone 16 और iPhone 16 Plus ‘एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम’ से बना है. साथ ही इसमें नए रंग का ‘इन्फ्यूज्ड बैकग्लास’ लगा है. डिवाइस पांच रंगों में उपलब्ध है- अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक. iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है. दोनों मॉडल में 2000nits की पीक ब्राइटनेस है जो अंधेरे में 1nit तक कम हो सकती है.
नया एक्शन बटनApple ने स्टैण्डर्ड मॉडल में एक्शन बटन भी पेश किया है. जो साइड पैनल में है. इससे वॉयस मेमो रिकॉर्ड करने, गानों की पहचान करने या अनुवाद करने जैसी सुविधाओं तक कम समय में पहुंचा जा सकता है. इसे शॉर्टकट के साथ कस्टमाइज भी किया जा सकता है.
कंपनी के अनुसार, एक कैप्चर बटन भी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंट्रोल फीचर में एक सिंगल क्लिक से कैमरा खुल जाएगा और दूसरे क्लिक से फोटो कैप्चर हो जाएगा. और इसे दबाए रखने से वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा. कैमरा कंट्रोल में एडवांस्ड टच जेस्चर के लिए भी सपोर्ट है, जो एक फुल क्लिक और एक लाइटर प्रेस के साथ काम करता है. एक लाइटर प्रेस से क्लीन प्रिव्यू मिलता है. इसके अलावा, ‘ओवरले जूम’ जैसे कैमरा फंक्शन तक भी जल्द पहुंचा जा सकता है. कुल मिलाकर एप्पल का दावा है कि इस फीचर से फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्ड में करने में मदद मिलने वाली है.
दावा ये भी है कि कुछ महीनों में एप्पल इंटेलिजेंस के शुरू होने के बाद इस कैमरा कंट्रोल के जरिए विजुअल इंटेलिजेंस की भी सुविधा दी जाएगी. विजुअल इंटेलिजेंस के जरिए किसी फोटो या वीडियो को AI की मदद से डिस्क्राइब किया जा सकता है. या डिस्क्रिप्शन की मदद से फोटो या वीडियो के किसी एक हिस्से को सर्च किया जा सकेगा.
आईफोन 16 का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. वहीं iPhone 16 Plus के कैमरे भी इसी क्षमता के हैं. प्रो मॉडल्स में भी ऐसा ही है.
Apple IntelligenceiPhone 16 के सभी मॉडल में एप्पल इंटेलिजेंस की सुविधा दी जाएगी. एप्पल ने अपने इवेंट पर खास जोर भी दिया. कंपनी ने AI को अपनी ब्रांडिंग या एप्पल इंटेलिजेंस के साथ मिलाया है. पहले इसे वीटा वर्जन में कुछ देशों में शुरु किया जाएगा. एप्पल कंपनी के चीफ एग्जेक्यूटिव टिम कुक ने दावा किया कि ये ‘पर्सनल इंटेलिजेंस’ कुछ अलग है. AI की मदद से टेक्स्ट, पिक्चर और वीडियो बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही ये भी कहा गया है कि Siri अब पहले से बेहतर काम करेगी.
Chipsetएप्पल इंटेलिजेंस बेहतर काम कर सके, इसके लिए कंपनी ने नई सीरीज के सभी मॉडल में A18 चिप का इस्तेमाल किया है. ये पिछले सीरीज से दो जेनरेशन आगे है. A18 चिप 6-कोर CPU के साथ आता है, जिसमें 2 परफॉरमेंस कोर और 4 इफिसियंसी कोर हैं. Apple के अनुसार, iPhone 16, iPhone 15 में लगे A16 चिप की तुलना में 30 प्रतिशत तक तेज काम करेगा. साथ ही इससे बैट्री पर भी असर पड़ेगा.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 pro Max FeaturesiPhone 16 Pro मॉडल में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले है. जो किसी भी iPhone की अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन है. प्रो मॉडल ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और नए डेजर्ट टाइटेनियम रंग में उपलब्ध हैं.
iPhone 16 series के Audio FeaturesiPhone 16 Pro सीरीज में वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान स्पैटियल ऑडियो कैप्चर जैसे नए ऑडियो फीचर लाए गए हैं. कंपनी का कहना है कि मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से ऑडियो मिक्सिंग में शोर (Noise) को अलग किया किया जा सकता है. इससे स्टूडियो जैसा ऑडियो बनाया जा सकता है.
बैट्री के मामले में कंपनी ने सबसे ज्यादा नंबर iPhone 16 Pro Max को दिया है. कंपनी ने दावा किया है कि नए सीरीज में बैट्री लाइफ को बढ़ाया गया है. कंपनी का दावा है कि iPhone 16 में 27 घंटे तक के वीडियो चलाने की क्षमता है. वहीं iPhone-16 प्रो में 33 घंटे तक वीडियो चलाया जा सकता है.
जाते-जाते सोशल मीडिया पर वायरल इस मीम को देखते जाइए. इसमें iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज की सांकेतिक तुलना की जा रही है. वैसे ये वाला मीम हर बार वायरल होता है, जब एप्पल का नया फोन लॉन्च होता है.
वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?