आज यानी 4 जुलाई, 2023 का दिन टेक जगत में हमेशा के लिए दर्ज होने वाला है. क्योंकि टेक कंपनियों की आपसी लड़ाई अब नाटकीय हो चली है. टेक दुनिया के दो सबसे बड़े दिग्गज आरपार की लड़ाई के मूड में आ चुके हैं. ओपनिंग खत्म और बात मुद्दे की. फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने ट्विटर जैसा ऐप लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. ऐप का नाम है 'Threads' जो आने वाले गुरुवार बोले तो 6 जुलाई से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. क्या होगा इसमें और अब ट्विटर का क्या, जानते हैं.
ट्विटर से टक्कर लेने आ रहा मेटा का 'Threads' ऐप, इसी हफ्ते होगा लॉन्च, तारीख है...
ऐप iOS पर लिस्ट हो गया है. देखना दिलचस्प होगा कि 'थ्रेडस' का धागा ट्विटर को कितना बांध पाएगा.


वैसे तो थ्रेडस ऐप के आने की चर्चा काफी समय से थी. खाकसार ने भी अपने ट्विटर पर 28 मार्च, 2023 को इसके बारे में हिंट दिया था. लेकिन अब इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने इस पर मुहर लगा दी है. एडम ने अपने इंस्टा चैनल पर ऐप को लॉन्च करने की घोषणा की. उन्होंने लिखा,
"हम इस गुरुवार को टेक्स्ट ऐप 'थ्रेड' लॉन्च कर रहे हैं. हम बातचीत के लिए एक सभ्य और खुली जगह के निर्माण की आशा करते हैं. हमें इस पर अभी बहुत काम करना है, फिर भी हम आपको इसका इस्तेमाल करते हुए और इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं."

इंस्टा का नया ऐप ऐप्पल स्टोर (iOS) पर लिस्ट हो गया है. ऐप पर Coming Soon के साथ 6 जुलाई की तारीख भी लिखी हुई है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ऐप पर यूजर्स अपने इंस्टा अकाउंट से लॉगिन कर पाएंगे. इंस्टा की तरह यूजर्स यहां भी अपने पसंदीदा अकाउंट को फॉलो कर सकेंगे. ऐप पर यूजर्स अपनी बात टेक्स्ट के अंदाज में कह सकेंगे. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि इसके साथ और क्या फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे. ऐप जैसे ही आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा हम बाकी फीचर्स आपसे साझा करेंगे.

अभी ये कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन इतना तो तय है कि इंस्टा अपने बड़े यूजर बेस के सहारे ट्विटर को कड़ी टक्कर दे सकता है. वैसे ही अभी ट्विटर के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. रोज होते नए बदलाव से कई सारे यूजर्स आजिज आ चुके हैं और अपनी भड़ास ऐप पर ही निकाल रहे हैं. ऐसे में 'थ्रेड' का धागा कितना मजबूत होगा, वो वक्त ही बताएगा.
वीडियो: इंस्टाग्राम पर 2023 में कौन-कौन से फीचर आने वाले हैं?

















.webp)




