The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Amit Shah switcfed to zoho changed his email address to zoho mail

गृह मंत्री अमित शाह का नया ईमेल आईडी पता चला?

मोदी सरकार के मंत्री Zoho को प्रोमोट कर रहे हैं. कई यूजर्स इसका स्वागत कर रहे हैं तो कई सरकार की आलोचना.

Advertisement
Amit Shah Zoho,Amit Shah, Amit Shah Zoho mail
अमित शाह ने जोहो मेल पर स्विच किया अपना ईमेल एड्रेस. (PTI)
pic
मौ. जिशान
8 अक्तूबर 2025 (Published: 08:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक ईमेल का पता बदल लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'स्वदेशी' को बढ़ावा देने की मुहिम में अमित शाह ने भारत की Zoho Mail सर्विस का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. बुधवार, 8 अक्टूबर को उन्होंने ऑफिशियल X अकाउंट से इसकी जानकारी दी.

देश के कई बड़े मंत्री इंडियन टेक कंपनी Zoho की सर्विस को बढ़ावा दे रहे हैं. सितंबर में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी मुहिम के तहत डिजिटल कामकाज में Zoho को अपनाने की अपील की थी. अब अमित शाह भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि उनका नया ईमेल एड्रेस amitshah.bjp@zohomail.in है. 

गृह मंत्री ने X पर लिखा,

"मैंने Zoho Mail पर स्विच कर लिया है. कृपया मेरे ईमेल पते में हुए बदलाव पर ध्यान दें. मेरा नया ईमेल पता amitshah.bjp@zohomail.in है. भविष्य में मेल के जरिए पत्राचार के लिए कृपया इसी पते का इस्तेमाल करें."

अमित शाह के इस पोस्ट के बाद Zoho के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू ने स्वदेशी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म को अपनाने के लिए उनका धन्यवाद किया. वेंबू ने X पर लिखा,

"मैं ये पल हमारे उन मेहनती इंजीनियरों को समर्पित करता हूं जिन्होंने Zoho में 20 से ज्यादा सालों तक कड़ी मेहनत की है. वे सभी भारत में रहे और इतने सालों तक काम किया क्योंकि उन्हें भरोसा था. उनका भरोसा सही साबित हुआ."

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर में एक प्रेजेंटेशन के लिए Zoho Show का इस्तेमाल किया था. तब उन्होंने 'स्वदेशी' अपनाने के लिए भी कहा था. बाद में उन्होंने घोषणा की कि अब वे Zoho Mail पर शिफ्ट हो गए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी अपने सभी अधिकारियों को सरकारी कामकाज के लिए Zoho Office Suite इस्तेमाल करने का आदेश दिया है.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने Zoho के Arattai इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अपनाने के लिए कहा था. ये प्लेटफॉर्म WhatsApp का राइवल है.

साफ है मोदी सरकार के मंत्री Zoho को प्रोमोट कर रहे हैं. कई  यूजर्स इसका स्वागत कर रहे हैं तो कई सरकार की आलोचना. वे Zoho Mail की क्रेडिबिलिटी, डेटा सेफ्टी और सिक्योरिटी पर सवाल उठा रहे हैं. 

ऋषभ मुखर्जी नाम कs यूजर ने इसी तरह के सवाल उठाए, तो कंपनी ने इसका जवाब दिया. जोहो वर्कप्लेस ने लिखा, "DIC के एक खुले टेंडर के जरिए CERT-in पैनल एजेंसियों द्वारा कठोर तकनीकी मूल्यांकन और ऑडिट के बाद भारत सरकार अपने ईमेल सिस्टम को Zoho Workplace पर ले जा रही है. सरकारी मंत्रालय/विभाग Zoho Workplace सॉल्यूशन को चरणबद्ध तरीके से अपना रहे हैं."

Zoho
Zoho Workplace का X पोस्ट. (X)

Zoho Mail को Zoho Corporation ने डेवलप किया है. ये एक इंडियन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है. जोहो का हेडक्वार्टर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में है.

वीडियो: एक्सेंचर कंपनी ने अपने 1 बिलियन डॉलर बचाने के लिए हज़ारों लोगों को नौकरी से निकाला

Advertisement

Advertisement

()