The Lallantop

ट्रेन लेट, तो टिकट का पूरा पैसा जेब में वापस आएगा, शर्त बस एक है

ट्रेन देरी से चल रही और आपको यात्रा नहीं करनी है, मगर टिकट के पैसे की टेंशन है. चिंता नक्को आपको पूरा पैसा वापस मिलेगा. ये पैसा मिलेगा रेलवे के TDR (Ticket Deposit Receipt) नियम की वजह से. कैसे मिलेगा, कब मिलेगा, कहां से मिलेगा? सारी प्रोसेस और नियम आज जान ही लीजिए.

post-main-image
ट्रेन टिकट का पूरा पैसा वापस पाने का जाबड़ तरीका (इमेज: Copilot)

ट्रेन लेट होना अपने आप में एक दुख है और देरी की वजह से सफर कैंसिल होना प्रो मैक्स दुख है. लेकिन इस मामले में अल्ट्रा प्रो मैक्स दुख तो टिकट का पैसा है. क्योंकि ट्रेन कैंसिल नहीं हुई है तो पैसा मिलने से रहा. आपने देरी से आजिज आकर दूसरी ट्रेन पकड़ ली या फिर कोई और साधन से आगे निकल गए तो उस टिकट के पैसे भूल ही जाइए. अगर ऐसा आप भी सोचते हैं तो जनाब अपनी इस सोच को आज विराम दीजिए. ट्रेन की देरी को हम भले ही कंट्रोल नहीं कर सकते मगर आपके टिकट का पूरा पैसा वापस जरूर दिला सकते हैं.

ये पैसा आपको मिलेगा रेलवे के TDR (Ticket Deposit Receipt) नियम की वजह से. कैसे मिलेगा, कब मिलेगा, कहां से मिलेगा. सारी प्रोसेस और नियम जानने के लिए ध्यान से हमारी बात सुनिए.

क्या है TDR (Ticket Deposit Receipt)?

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का नियम. हालांकि इस नियम का टिकट कैंसिल करने या फिर आपके खुद से यात्रा नहीं करने से कोई संबंध नहीं है. ये नियम तभी लागू होगा जब ट्रेन देरी से आएगी. देरी भी थोडु बहुत नहीं, बल्कि कम से कम तीन घंटे की होनी चाहिए. कहने का मतलब अगर आपकी ट्रेन तय वक्त से तीन घंटा देरी से चल रही तो आपके टिकट के पूरे पैसे वापस मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Where is my Train ऐप को कैसे पता चलता है आपकी ट्रेन कहां तक पहुंची, कब स्टेशन पर पधारेगी?

लेकिन कब तक मिलेंगे वो भी बहुत महत्वपूर्ण है. ट्रेन के डिपार्चर से एक घंटा पहले तक. माने कि अगर ट्रेन का टाइम था 8 बजे का और वो तीन घंटे से ज्यादा लेट है तो आप 10 बजे तक टिकट का पूरा पैसा ले सकते हैं. जो ट्रेन इससे ज्यादा देरी से आने वाली है तो उसके एक घंटा पहले तक आपका जुगाड़ बना रहेगा.

How to get a full refund of your rail ticket TDR (Ticket Deposit Receipt) rule can help
ट्रेन का TDR नियम 

ये समय सीमा रेलवे काउंटर से लिए गए टिकट के लिए है. ऑनलाइन टिकट के लिए 72 घंटे मिलेंगे. टिकट का पैसा वापस लेने के लिए आपको काउंटर पर जाकर TDR फॉर्म भरना होगा. ऑनलाइन का अड्डा आईआरसीटीसी ऐप होगा.

अब आपने यहां तक यात्रा कर ली है तो इतना और जान लीजिए कि ये नियम तब भी लागू होगा जब रेलवे ने खुद ही ट्रेन को कैंसिल कर दी हो. मतलब दुर्घटना से लेकर बाढ़ या फिर बंद की वजह से ट्रेन कैंसिल होने पर भी पूरा पैसा वापस मिलेगा.

काम का नियम है. अपने यार मित्र दोस्त सखा बंधु को भी बता देना.   

वीडियो: दूसरे का ट्रेन टिकट बुक किया तो जेल? IRCTC ने खुद सच बता दिया