The Lallantop

Google Pixel फोन खरीदने का बढ़िया इंतजाम हो गया है, Flipkart की 'मनमानी' नहीं चलेगी!

Google Pixel 9 सीरीज और Pixel 9 Pro Fold अब ऑफ़लाइन भी उपलब्ध होंगे. माने कि Flipkart की मनमानी नहीं चलेगी. आप रिटेल स्टोर पर जाकर फोन को चलाकर और देखभाल कर खरीद सकेंगे. इतना ही नहीं अब सर्विस को लेकर भी मगजमारी कम होगी. कैसे वो हम बताते.

post-main-image
Google ने मौज करवा दी (तस्वीर: गूगल)

Google Pixel फोन को पसंद करने करने वाले हमारे देश में खूब हैं. कुछ साल पहले ये फोन भारत में मिलना बंद हो गया था. मगर स्टॉक एंड्रॉयड और शानदार-जबरदस्त-जिन्दाबाद कैमरे वाले इस फोन के मुरीद कम नहीं हुए. गूगल ने भी इस चाहत का ख्याल रखा और पिक्सल 6A से एकबार फिर भारत में वापसी की. वापसी की मगर आधी-अधूरी टाइप. माने कि फोन सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध था और सर्विस को लेकर भी खूब असमंजस था. हाथ आया मगर मुंह ना लगा वाली स्थिति. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. गूगल ने पिक्सल सीरीज को खरीदने का बढ़िया बंदोबस्त कर दिया है.

Google Pixel 9 सीरीज और Pixel 9 Pro Fold अब ऑफ़लाइन भी उपलब्ध होंगे. माने कि Flipkart की मनमानी नहीं चलेगी. आप रिटेल स्टोर पर जाकर फोन को चलाकर और संतुष्ट होने के बाद खरीद सकेंगे. इतना ही नहीं अब सर्विस को लेकर भी मगजमारी कम होगी. कैसे वो हम बताते.

गूगल की सौगात

गूगल ने 14 अगस्त को Pixel 9 सीरीज और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च किया. पिक्सल सीरीज तो इंडिया में आ ही रही थी लेकिन अब Pixel 9 Pro Fold भी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने फोल्ड सीरीज का पहला फोन भारत में लॉन्च नहीं किया था. पिक्सल 9 सीरीज में कंपनी ने पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 Pro XL स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं. फोन प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध हो गए हैं. हालांकि, Pixel 9 Pro Fold की उपलब्धता पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. पिक्सल 9 सीरीज का शुरुवाती दाम ₹74,999 है. वहीं फोल्ड की कीमत ₹1,72,999 है.

google pixel 9 and Pixel 9 Pro Fold will be available offline via Croma and Reliance Retail
Pixel 9 सीरीज

Google Pixel 9 सीरीज और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च

फोन Flipkart पर तो उपलब्ध होंगे लेकिन अब इनको Croma और Reliance Retail आउटलेट से भी खरीदा जा सकेगा. इसके दो फायदे होंगे. पहला तो आप खुद से जाकर फोन देख सकते हैं और दूसरा बॉक्स भी फटा हुआ नहीं मिलेगा जो अक्सर फ्लिपकार्ट से आने वाली ओपन बॉक्स डिलीवरी में होता है. इसके साथ कंपनी ने भारत में तीन सर्विस सेंटर भी खोले हैं.

दिल्ली और बेंगलुरू में सर्विस सेंटर ओपन हो गए हैं. मुंबई में भी जल्दी ही इसकी शुरुवात होगी. गूगल के मुताबिक, तीनों सर्विस सेंटर यूजर्स की अधिकतर दिक्कतों को एक दिन में ही ठीक करने में समर्थ हैं.

मतलब यूजर्स की दो तरफा मौजा-ही मौजा. अब जरा बात फ्लिपकार्ट की कर लेते हैं. वैसे तो इस पोर्टल की खराब सर्विस के किस्से भतेरे हैं, मगर अपने पास एक लेटेस्ट है.

हमने फ्लिपकार्ट से Google Pixel 7 फोन ऑर्डर किया. मजबूरी थी क्योंकि ऑफ़लाइन तो मिलता नहीं.

# ऑर्डर डिलीवर होने की तारीख 11 अगस्त दिन रविवार. 

# ऐप पर दिख रही अपडेट के मुताबिक फोन दिए गए पते के पास वाले हब पर आ भी गया. मतलब 11 को ही मिल जाएगा. 

# अचानक से डिलीवरी की तारीख 13 अगस्त मंगलवार हो जाती है. 

# 13 अगस्त को दिन बीत जाने पर भी कोई अपडेट नहीं तो फिर उनके कस्टमर केयर से संपर्क किया गया. 

# 14 अगस्त को बताया जाता है कि आज डिलीवर होगा. ऐप पर भी आउट ऑफ डिलीवरी दिखाता है.

# हालांकि एक बार फिर दिन बीत जाता है और पार्सल नहीं आता. इसके बदले रात में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी वाले का फोन आता है जो धमकी भरे अंदाज में कहता है कि मैंने तो पार्सल डिलीवर नहीं करना. 

google pixel 9 and Pixel 9 Pro Fold will be available offline via Croma and Reliance Retail
फ्लिपकार्ट 

# अपने आप ही ऐप पर पार्सल डिलीवरी की नई डेट दिखती है. जबकि हमारी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया.

# 16 अगस्त को खबर लिखे जाने तक पार्सल का कोई स्टेटस असल में नहीं है. भले मैसेज आ रहे.

हालांकि, फ्लिपकार्ट के कारनामे किसी से छिपे नहीं हैं. हमने पहले भी आगाह किया है इस बारे में. लेकिन पिक्सल तो लेना मजबूरी है.

ये भी पढ़ें: Flipkart से फोन खरीदने वाले हैं तो रुक जाइए, हो सकता है कि आपको पुराना फोन पकड़ा दिया जाए!

आगे से ऐसा नहीं होगा क्योंकि गूगल बाबा ने बंदोबस्त कर दिया.    

वीडियो: Flipkart ने एक ही कस्टमर को लगातार 5 बार भेजे बेकार, नकली और आधे-अधूरे प्रोडक्ट