गूगल (google) का भविष्य कैसा होगा, ये पता चल गया है. दरअसल, गूगल ने अपने Search On इवेंट में AR ट्रांसलेट एक्सपीरियंस के साथ कई सारे सर्च फीचर अनाउंस किए हैं. Multisearch Near Me फीचर भी जल्द ही लाइव होगा. दूसरी तरफ Multisearch टूल जल्द ही 70 और भाषाओं में उपलब्ध होगा. गूगल ने इन सारे फीचर्स की पहली झलक इस साल मई में हुए I/O इवेंट में दिखाई थी. आइए देखते हैं कि आखिर फ्यूचर का गूगल कैसा होगा.
स्क्रीनशॉट से शॉपिंग, कैमरे से ट्रांसलेटः क्या-क्या नए फीचर लाने वाला है गूगल?
सर्च रिजल्ट में जबरन का ज्ञान नहीं, ग्राफिक्स दिखेंगे.

गूगल सर्च के अनुभव को और बेहतर करने के लिए कंपनी यूजर्स के लिए सर्च इंजन से सवाल पूछना आसान बना रही है. नए बदलाव के बाद सर्च बॉक्स में टाइप करते समय कीवर्ड या सब्जेक्ट के ऑप्शन नजर आएंगे जिससे यूजर्स को और आसानी होगी.

गूगल ऐप पर बहुत जल्द सर्च बार के ठीक नीचे कुछ काम के शॉर्टकट दिखेंगे. ये शॉर्टकट्स आपको स्क्रीनशॉट की मदद से शॉपिंग करने और कैमरे से ट्रांसलेशन करने जैसे फीचर देंगे. हालांकि, ये सुविधा सबसे पहले अमेरिका में iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. कंपनी के मुताबिक, गूगल निकट भविष्य में इसे एंड्रॉयड (android) यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराएगा.

गूगल सर्च जल्द ही यूजर्स को किसी सब्जेक्ट का पता लगाने के लिए शानदार विजुअल का अनुभव प्रदान करेगा. कंपनी का कहना है कि ये नया चेंज यूजर्स के सवालों के लिए पहले से ज्यादा उपयोगी और सटीक जानकारी देगा. नए टूल्स में ओपन वेब पर क्रिएटर्स द्वारा बनाया गया कॉन्टेन्ट भी शामिल किया जाएगा. कहने का मतलब, अगर आप गूगल पर किसी शहर का नाम खोजेंगे तो आपको उस जगह पर गए हुए लोगों की स्टोरी और शॉर्ट वीडियो भी नजर आएंगे. इसके अलावा, सर्च आपको शहर को कैसे जानना है, कहां घूमना है, क्या करना है, और वहां पहुंचना कैसे है, इसके बारे में टिप्स भी देगा.

इन सारे फीचर्स के साथ गूगल मैप्स (Google maps) में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. जो आपको लग रही है भूख तो गूगल आपके पसंद का खाना कुछ सेकंड में सर्च करने में मदद करेगा.
वीडियो: एंड्रॉयड 13 में क्या कुछ होगा खास!