एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच बहस चल ही रही है. 6 अक्टूबर को डेलावेयर कोर्ट (Delaware Court) ने उनके खिलाफ ट्विटर के मुकदमे को रोकने का आदेश दिया है. मस्क और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बीच मुकदमे की पहली सुनवाई आगामी 17 अक्टूबर को होनी थी.
एलन मस्क को दौड़ा लिया गया, यहां जाकर बचे
ट्विटर और एलन मस्क के बीच ड्रामा अभी बाकी है.


कोर्ट के इस फैसले का मतलब है कि टेस्ला के CEO को ट्विटर खरीदने के लिए थोड़ा और वक्त मिल जाएगा. बताते चलें कि पिछले हफ्ते ही मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर को खरीदने की बात कही थी और ट्विटर ने भी इस डील की पुष्टि की थी. मस्क ने इसके लिए 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर खरीदने का ऑफर दिया है. ट्विटर इन्वेस्टर डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर कहा था कि हमें मस्क का पत्र मिला है, जो उन्होंने SEC के साथ भेजा है. उनका इरादा डील को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर फाइनल करने का है. इससे पहले Bloomberg ने ये खबर दी थी कि मस्क ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. ट्विटर के शेयर धारक पहले ही इस डील को उनकी तरफ से मंजूरी दे चुके हैं.
लेकिन इसके भी पहले मस्क ने मना भी कर दिया था. डील पूरी करने से. ट्विटर को खरीदने से. ट्विटर वाले भी इस सब खुरपेच से छनछनाए रहते हैं. खरीदने के बाद मना किया तो ट्विटर वालों ने कहा - अच्छा बच्चू, हमसे बदमाशी? फिर ट्विटर कोर्ट में. मामला जज के सामने.
फिर जब मस्क ने कहा कि पहले के शेयर प्राइस पर खरीद लेंगे तो उनके वकील ने कोर्ट में अर्जी लगा दी. कहा कि अब खरीद रहे हैं तो ये सब मुकदमा वगैरह क्यों? कुछ दिन पहले की एक अदालती फाइलिंग में ट्विटर ने न्यायाधीश से एलन मस्क के प्रस्ताव को अस्वीकार करने का आग्रह किया था. कंपनी ने मस्क की योजना को "आगे शरारत और देरी के लिए एक निमंत्रण" कहा था.
अब कोर्ट का आदेश ठीक ऐसे समय में आया है, जब मस्क को आने वाले 17 अक्टूबर को इस मामले में पेश होना था. जज ने अपने आदेश में कहा,
“अगर मस्क 28 अक्टूबर की शाम 5 बजे की समय सीमा को पूरा करने में विफल रहते हैं, तो कोर्ट नवंबर के लिए मुकदमे का समय निर्धारित करेगा.”
मतलब साफ है. अगर मस्क 28 अक्टूबर तक ट्विटर के साथ सौदा पूरा नहीं करते हैं, तो मुकदमा जारी रहेगा. बता दें कि एलन मस्क ट्विटर पर पहले से ही बॉट अकाउंट और स्पैम अकाउंट की सही जानकारी साझा नहीं करने और उनको गुमराह करने का आरोप लगाते रहे हैं. अब कुछ दिन चैन से रह लेंगे.
वीडियो: एलन मस्क को लेकर ट्विटर ने खेल कर दिया!















.webp)


