तो इसलिए एलन मस्क 'फिर से' ट्विटर ख़रीदने वाले हैं!
मस्क ने ट्विटर को नया ऑफर दिया है.

'एलन मस्क ट्विटर को ख़रीदने वाले हैं'.
कुछ महीने पहले ऐसी हेडलाइन्स बनी थीं. फिर मस्क (Elon Musk) और ट्विटर के बीच विवाद हो गया और बात बिगड़ गई. ऐसी बिगड़ी, कि डील तो कैंसिल हुई ही, मामला क़ानूनी भी हो गया. अक्टूबर के मध्य में इस विवाद की सुनवाई शुरू होने वाली है. लेकिन, इस बीच कल यानी 4 अक्टूबर को एक और ख़बर आई, जिसने इस स्थिति को असमंजस में डाल दिया है. ख़बर ये है कि मस्क फिर से ट्विटर को ख़रीदने पर विचार कर रहे हैं.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक़, मस्क ने अब 54.20 डॉलर प्रति शेयर ख़रीदने का ऑफ़र दिया है. ट्विटर के इन्वेस्टर रिलेशन डिपार्टमेंट ने इस प्रस्ताव की पुष्टि की है. अब अर्थशास्त्री और इस विवाद में दिलचस्पी लेने वाले इस प्रस्ताव के कई मायने बता रहै हैं. सबसे पहला और साफ़ तो यही कि मस्क ट्विटर के साथ अपनी क़ानूनी लड़ाई को ख़त्म करना चाह रहे हैं. इसीलिए नया ऑफ़र दिया.
एक ख़बर और है. ख़बर नहीं, ट्वीट है. एक ट्विट जिसमें कुछ भी साफ़ नहीं है, लेकिन ख़बर बनाने के लिए काफ़ी है. मस्क ने ट्वीट किया है,
“ट्विटर X बनाने की ओर एक क़दम है. X, द एवरीथिंग ऐप.”
इसमें ये स्पष्ट नहीं है कि एक्स क्या है. लेकिन, क़यास की शक्ल में ये बात चल रही है कि मस्क अपना ही एक ऐप बना सकते हैं. उन्होंने पहले भी कहा है कि वो ट्विटर के बरक्स अपना ख़ुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X.com" बनाने की सोच रहे हैं.
दरअसल, अप्रैल में मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (क़रीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये) में ख़रीदने के लिए सहमति व्यक्त की थी, लेकिन कुछ ही हफ़्तों में मन बदल लिया ये कहते हुए कि ट्विटर पर बॉट अकाउंट्स (फ़ेक अकाउंट्स) की संख्या अनुमान से बहुत ज़्यादा है और ट्विटर के अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे हैं. कुछ दिन पहले मस्क और ट्विटर के आला अधिकारियों के चैट्स भी वायरल हुए थे. उसमें मालूम हुआ कि एलन मस्क और पराग अग्रवाल के बीच शुरूआती दिनों में रिश्ते अच्छे थे. लेकिन, फिर मस्क की ट्विटर पर ट्विटर की ही आलोचना के बाद रिश्ते नासाज़ हो गए. फिर कुछ ही दिन बाद मस्क ने एलान किया कि वो बोर्ड में शामिल नहीं हो रहे हैं. कहा कि ये केवल समय की बर्बादी है. जैक डोर्सी के साथ एलन मस्क के मेसेजेज़ में एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को इसका ज़िम्मेदार ठहराया.
ट्विटर और मस्क के बीच क़ानूनी कार्यवाही 17 अक्टूबर को शुरू होनी है. होगी कि नहीं, अभी दोनों के वक़ीलों ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है.
एलन मस्क की SpaceX को झटका, बूस्टर रॉकेट फट गया!

.webp?width=60)

