सोशल मीडिया वाकई गजब जगह है. यहां कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है. एक इमेज पोस्ट होती है या एक वीडियो और बस फिर लोग लकीर के फकीर बन जाते हैं. बिना सिर-पैर के वो पोस्ट शेयर होने लगता है. ऐसा ही एक पोस्ट पिछले तीन दिनों से वायरल है. इसमें नजर आता है कि एक शख्स हाथ में बैटरी (battery explode in lift video) लेकर लिफ्ट में जाता है और दरवाजा बंद होते ही उस बैटरी में आग लग जाती है. आग लगने से उस शख्स की मौत हो जाती है. दुखद है मगर इसके साथ जो कारण बताए जा रहे वो अजीब हैं.
लिफ्ट में बैटरी रखी, धमाका हुआ आग लग गई, इसकी असल वजह इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड नहीं, ये है...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो (battery explode in lift video) वायरल है जिसमें लिफ्ट के अंदर बैटरी फटने से शख्स की मौत हो जाती है. आग लगने की वजह इलेक्ट्रो मैग्नेटिक (Electromagnetic) फील्ड बनना बताया जा रहा है. लेकिन इसका असल कारण कुछ और ही है.

जैसे कि बैटरी में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बन गया जिसकी वजह से आग लगी और भयानक हादसा हुआ. बैटरी लेकर लिफ्ट में नहीं चढ़ना चाहिए. हाल फिलहाल का वीडियो है. वगैरा-वगैरा. हमने भी इस वीडियो को देखा. एक एक्सपर्ट से भी बात की और जो पता चला वो आपको जानना जरूरी है.
वीडियो कब का है?वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2021 है. 9gag.com से लेकर दूसरे कई पोर्टल से इस वीडियो को उस साल शेयर किया है. हालांकि तारीख को लेकर साफ जानकारी नहीं मिली है क्योंकि इसे मार्च 21 से लेकर अक्टूबर और नवंबर में भी शेयर किया गया है. वैसे mirror.co.uk ने इसे 21 अक्टूबर 2021 की घटना बताया है. उनकी खबर के मुताबिक मरने वाले का नाम Chen है जो 28 साल के थे. मामला चीन की Guangzhou सिटी का है. तारीख को लेकर भले जानकारी नहीं है मगर इतना साफ है कि ये हाल-फिलहाल की घटना नहीं है.

ये भी पढ़ें: ये नियम जानें बिना बाइक मॉडिफाई कराई तो टशन का टेंशन बनना तय है
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्योरीइसका साइंस समझने से पहले जरा आम तरीके से भी लिफ्ट में चढ़ लेंगे तो फंडा क्लीयर हो जाएगा. आजकल बैटरी तो आपकी जेब में ही होती है. मतलब आपका स्मार्टफोन. एक नहीं दो-दो होते हैं. एक लिफ्ट में आमतौर पर 5 लोगों के लिए जगह होती है तो कम से कम 5 फोन तो ऊपर-नीचे होते हैं. बड़ी इमारतों और अस्पतालों में तो 20-20 लोगों को ले जाने वाली लिफ्ट होती हैं तो फिर गणित आप लगा लीजिए. मतलब अगर ऐसे बैटरी से कोई इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बनता तो फिर रोज आग लगती. खैर अब साइंस भी जान लेते हैं.
मैग्नेटिक फील्ड बनता है इलेक्ट्रिक करेंट या मूविंग करेंट से. जबकि ई-स्कूटर की बैटरी में स्टोर electric charge घूमता नहीं है.
तो ये वाली थ्योरी भूल जाइए. हमने टेक एक्सपर्ट अमित भवानी से भी पूछा. उन्होंने बताया,
ये जो बैटरी में आग लगने के पीछे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक थ्योरी वाला ज्ञान दिया जा रहा है वो एकदम बकवास है. रही बात आग लगने कि तो उसके पीछे का कारण घटिया क्वालिटी है. उन्होंने चेताया भी कि खराब बैटरी को लेकर किसी भी छोटी जगह में जाने से बचें. बैटरी गर्म होती और अगर उसमें आग लगी तो बड़ी दिक्कत होगी.
हमने इस मामले को और खंगाला तो पता चला कि साल 2021 में ही 3 जून को सिंगापुर में भी इसी तरह की घटना हुई थी. उस केस में लिफ्ट के अंदर एक modified की हुई ई-स्कूटर में आग लगी थी और 20 साल के Muhammad Irfan Danish Azhar की मौत हो गई थी. modified मतलब गाड़ी के असल ढांचे से इतर उसमें बाहर के मार्केट से होने वाले बदलाव जैसे हमारे यहां अक्सर चिंगारी कोई भड़के वाले साईलेन्सर लगवा लिए जाते हैं. सिंगापुर के Civil Defence Force ने इस मामले की पूरी पड़ताल की थी. कैमरा फुटेज को जब बारीकी से देखा गया तो पता चला कि बैटरी में कुछ गड़बड़ थी. वहां की सरकार ने इस पूरे हादसे को Danish Azhar का misadventure मतलब दुर्भाग्य बताया था. मतलब घटना खराब बैटरी की वजह से हुई थी जिसका कारण भी स्कूटर का modification था.
ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले ये बातें जान लीजिए, फिर मत कहना बताया नहीं!
कहने का मतलब सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में बैटरी फटने की जो इलेक्ट्रो मैग्नेटिक थ्योरी बताई जा रही है, वो सही नहीं है. हां बैटरी के साथ सावधानी जरूर रखें क्योंकि वो कोई खेलने की चीज नहीं है.
वीडियो: शाहरुख की रब ने बना दी जोड़ी का स्कूटर जैसा ये स्कूटर दिलों का शूटर है कि नहीं?