The Lallantop

iPhone 17 आएगा तो ये वाले आईफोन विंटेज हो जाएंगे, कहीं आपका फोन भी तो इस लिस्ट में नहीं

Apple’s ‘vintage’ list में इस बार शामिल होंगे iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus. iPhone 8 सीरीज (PRODUCT) RED वर्जन भी सितंबर के बाद विंटेज हो जाएगा. क्या होगा इसके बाद?

Advertisement
post-main-image
iPhone विंटेज लिस्ट

Apple आने वाले 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगा. रिवायतन ऐसा ही होता है. खबरों की माने तो अमेरिकन कंपनी इस साल आईफोन का सबसे पतला मॉडल iPhone 17 Air लॉन्च कर सकती है. नई एप्पल वॉच के साथ एयर पॉड भी लॉन्च हो सकते हैं. क्या होगा-क्या नहीं, उसका पता तो मंगलवार को चल ही जाएगा मगर उसके पहले जो पता है, वो जान लेते हैं. iPhone 17 सीरीज आएगी तो कई पुरानी सीरीज बंद भी होंगी. एप्पल की भाषा में कहें तो Apple’s ‘vintage’ list. इस लिस्ट में आपका आईफोन तो नहीं. अगर है तो क्या होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Apple’s ‘vintage’ list में इस बार शामिल होंगे iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus.  iPhone 8 सीरीज (PRODUCT) RED वर्जन भी सितंबर के बाद विंटेज हो जाएगा. क्या होगा इसके बाद?

विंटेज लिस्ट का क्या मतलब?

Apple’s ‘vintage’ list का मतलब है ऐसे डिवाइस जिनके लॉन्च को 5 साल हो गया है. ऐसे डिवाइस को कंपनी की तरफ से ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलना बंद हो जाएगा. मतलब उनको इसका लेटेस्ट वर्जन iOS 26 नहीं मिलेगा. एप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर कोई भेदभाव नहीं करता. मतलब फोन आपका एकदम नया है या सालों पुराना, लेटेस्ट iOS टाइम से मिल जाता है. लेकिन विंटेज लिस्ट में शामिल होने का मतलब अब आपको पुराने सिस्टम से ही काम चलाना होगा.  हालांकि ऐसे सभी डिवाइस को सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे. माने फोन को वायरस या दूसरे खतरे से बचाने का प्रबंध बना रहेगा.

Advertisement
iPhone 8
iPhone 8

वैसे विंटेज लिस्ट में शामिल होने से डिवाइस के रिपेयर पर कोई असर नहीं होता है. आप कंपनी के किसी भी आधिकारिक सर्विस सेंटर से फोन को रिपेयर करवा सकते हैं. लेकिन इस लिस्ट का एक मतलब और भी है. आपके आईफोन को अपग्रेड करने का टेम आ गया है. क्योंकि विंटेज लिस्ट के दो साल एप्पल डिवाइस को obsolete list में डाल देती है.

एक किस्म से कंपनी अपना पल्ला झाड़ लेती है. इस हिसाब से देखें तो अगले दो साल में iPhone 8 और iPhone 8 Plus का कंपनी ने ताना-बाना खत्म हो जाएगा. उसके एक साल बाद iPhone X का. लिस्ट लगातार अपडेट होती रहती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपना आईफोन बहुतई पुराना हो चला है तो अपग्रेड कर लीजिए.

ये भी पढ़ें: आईफोन 15, 14, 13, 12 वाले अपना मोबाइल चूम लेंगे, ऐसा है iPhone 16!

Advertisement

वैसे अगर आपके पास iPhone 14-15 है तो भी कोई जल्दी नहीं. बढ़िया डिवाइस हैं. iOS 26 आने से और जोरदार हो जाएंगे. क्या कहा, हमें कैसे पता. कमाल करते हो आप भी. खाकसार रजिस्टर डेवलपर हैं एप्पल के. आपके आईफोन में जो सॉफ्टवेयर आएगा वो पहले हमारे आईफोन से गुजरेगा.

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'दोषी अपराधियों को तकनीकी खामियों का फायदा उठाकर बरी भी नहीं किया जाना चाहिए'

Advertisement