The Lallantop
Logo

क्या बंद डिब्बे से निकलने वाले ऐसे पैकेट में ज़हर होता है ?

जूतों और प्लास्टिक के डब्बों में छोटे पैकेट क्यों निकलते हैं?

Advertisement
इन डिब्बों में होती है सिलिका जेल. सिलिका जेल रेत की तरह होती है. इसका काम है नमी सोखना. जैसे फोम होता है न, उसके अंदर पानी भर सकता है. वैसे ही सिलिका भी होता है. ये नमी सोख लेता है. और किसी डब्बे के अंदर इस तरह का छोटा सा पाउच भी डब्बे के अंदर की नमी को 40 फीसद तक कम कर सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement