The Lallantop
Logo

धोनी के लिए विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी फ़ैन्स का दिल जीत लेगी

CSK की जीत पर कोहली ने ये लिखा.

IPL 2023 खत्म हो चुका है. लेकिन जश्न अभी शुरू हुआ है. जश्न, महेंद्र सिंह धोनी को मिली पांचवीं ट्रॉफ़ी का. जश्न, लेजेंडरी कप्तान की एक और कामयाबी का. और इस जश्न में तमाम लोगों के साथ विराट कोहली भी शामिल हैं. कोहली ने IPL2023 का फाइनल खत्म होते ही धोनी और उनकी टीम को बधाई दी. देखें वीडियो.